14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएनएमयू में 11 प्राचार्यों की होगी बहाली

बीएनएमयू में 11 प्राचार्यों की होगी बहाली

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों के लिए 11 प्राचार्यों की बहाली होगी. इस बावत विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 17 मई को ही प्राचार्य नियुक्ति के लिए रिक्ति जारी कर दी थी. बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने रोस्टर के अनुसार रिक्ति जारी की है. डिग्री महाविद्यालयों, लॉ कालेजों, बीएड कॉलेजों एवं कला वाले कॉलेजों के लिए भी प्राचार्यों की बहाली के लिए रिक्ति जारी कर दी गयी है. आज से खुल जायेगा आयोग का पोर्टल- प्राचार्य पद के लिए एक जून से आयोग का पोर्टल आवेदन के लिए खुल जायेगा और 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे. अभ्यर्थियों को पोर्टल से आवेदन की कांपी डाउनलोड कर प्रमाणपत्र को स्वअभिप्रमाणित कर स्पीड पोस्ट से 10 जुलाई तक भेजना होगा. विश्वविद्यालय से लेना होगा एनओसी- प्राचार्य पद के आवेदन के लिए विश्वविद्यालय से एनओसी भी लेना होगा. आवेदन के फार्मेट में इसका जिक्र किया गया है. आवेदक में स्नातकोत्तर से लेकर पीएचडी तक का प्रमाण पत्र लगाना होगा. आरक्षण कोटि का प्रमाण पत्र देना होगा. बीएनएमयू में नियमित प्राचार्यों के पद खाली हैं. बीएनएमयू में 14 अंगीभूत महाविद्यालय हैं, जिसमें 12 महाविद्यालय में नियमित प्राचार्य नहीं हैं. आवेदन में ही देनी होगी सभी जानकारी- प्राचार्य के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करेंगे, उन्हें आवेदन प्रपत्र में ही सभी जानकारी देनी है. प्रपत्र में अभ्यर्थी को बताना होगा उनका रिसर्च पेपर कहां और कब प्रकाशित हुआ. टाइटल क्या था, किसी किताब का अनुवाद किया है या नहीं, मूक कोर्स किया है या नहीं, कोर्स कोआर्डिनेटर रहे हैं या नहीं. इसके अलावा ई-कॉन्टेंट पर कोई काम उन्होंने किया है या नहीं. पांच साल के लिए होगी नियुक्ति -आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्राचार्यों की नियुक्ति पांच साल के लिए होगी. यूजीसी व राज्य की गाइडलाइन के अनुसार इनके प्रदर्शन पर पांच साल का सेवा विस्तार दिया जा सकेगा. प्राचार्यों के चयन का आधार साक्षात्कार, रिसर्च, एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेशन एवं उनकी तमाम योग्यताओं के आधार पर होगा. आयोग साक्षात्कार के बाद बाकायदा एकीकृत मेरिट लिस्ट निकालेगा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 14 अंगीभूत महाविद्यालय है. इनमें 12 अंगीभूत महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य के भरोसे चल रहा है. बीएनएमयू के सुपौल एवं सहरसा के केवल दो महाविद्यालय में ही नियमित प्राचार्य हैं. इनमें रमेश झा महिला महाविद्यालय सहरसा व बीएसएस कॉलेज सुपौल में ही नियमित प्राचार्य है. मधेपुरा, सहरसा व सुपौल जिले के कई 12 अंगीभूत महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य अर्थात प्रोफेसर इन चार्ज के भरोसे संचालित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel