35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल पर मिलेगी गृह रक्षकों को सभी सूचनाएं

पहल. ड्रीम प्रोजेक्ट इ-कमान योजना शुरू मधेपुरा : जिला समादेष्टा कार्यालय में शुक्रवार को गृह रक्षकों के कल्याणार्थ बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तथा महानिदेशक – सह – महासमादेष्टा पीएन राय (भापुसे), गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशाम सेवायें, बिहार पटना का ड्रीम प्रोजेक्ट इ-कमान योजना का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मो सोहैल व पुलिस अधीक्षक विकास […]

पहल. ड्रीम प्रोजेक्ट इ-कमान योजना शुरू

मधेपुरा : जिला समादेष्टा कार्यालय में शुक्रवार को गृह रक्षकों के कल्याणार्थ बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तथा महानिदेशक – सह – महासमादेष्टा पीएन राय (भापुसे), गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशाम सेवायें, बिहार पटना का ड्रीम प्रोजेक्ट इ-कमान योजना का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मो सोहैल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने किया. डीएम मो सोहैल ने गृहरक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब गृह रक्षकों का कमान रेंडमाइजेशन के प्रकार से कमांड निर्गत होगा. इसका मैसेज गृहरक्षकों के द्वारा दी गयी मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा प्राप्त होगी. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि गृहरक्षकों के कर्त्तव्य भत्ता का भुगतान की सूचना भी गृहरक्षकों के मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा मिल जायेगी.
मौके पर जिला समादेष्टा रविंद्र प्रसाद सिंह ने गृहरक्षकों को संबोधित करते हुए इस कमान से संबंधित गृह रक्षकों को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत गृहरक्षकों को किसी भी प्रकार के कमान के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिला में गृह रक्षकों के वर्तमान बल 1003, प्रतीक्षा पंजी में 525 व ड्यूटी पर तैनात 369 गृह रक्षकों के नाम कंप्यूटर में एंट्री कर ऑनलाइन कर दिया गया है. डीएम द्वारा ई कमान योजना का शुभारंभ करने पर सर्वप्रथम नई उद्योग नीति के अंतर्गत पूर्व से प्रतिनियुक्त गृह रक्षकों का जिनका प्रतिनियुक्ति की अवधि पूर्ण हो गयी थी. उसके जगह पर ऑनलाइन कर कमान निर्गत किया गया. इस कार्यक्रम के मौके पर डीएओ यदुनंदन प्रसाद यादव, एआइएसी पदाधिकारी सुनील कुमार, गृह रक्षक केंद्रीय समिति के संगठन सचिव सत्तो मंडल, जिला इकाई स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष इंद्रनारायण यादव व सचिव नारायण यादव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें