24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले सत्र से होगी संगीत व नाट्यशास्त्र की पढ़ाई

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में बुधवार को शिक्षक व छात्रों ने बदलाव की एक बड़ी पटकथा लिख दी. 25 वर्षों के बाद बीएनएमयू में अगले सत्र से संगीत व नाट्यशास्त्र की पढ़ाई होगी. एक मंच पर आकर सभी छात्र संगठनों के साथ शिक्षक संघ ने ढ़ाई हजार छात्रों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन […]

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर में बुधवार को शिक्षक व छात्रों ने बदलाव की एक बड़ी पटकथा लिख दी. 25 वर्षों के बाद बीएनएमयू में अगले सत्र से संगीत व नाट्यशास्त्र की पढ़ाई होगी. एक मंच पर आकर सभी छात्र संगठनों के साथ शिक्षक संघ ने ढ़ाई हजार छात्रों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन कुलपति प्रो डाॅ अवध किशोर राय को सौंप कर बीएनएमयू को निखारने की बात कही.
उन्होंने कहा कि यह बीएन मंडल विवि मधेपुरा की अस्मिता का सवाल है, जब दरभंगा-मधेपुरा (कमला-कोसी) एक हो गया, तो वहां की तरह शिक्षा का स्तर भी क्यों न एक हो. संगीत व नाट्यशास्त्र संयुक्त मिथिला की पहचान है.
इस पहचान को बीएनएमयू में बनाये रखने की जरूरत है. उन्होंने विवि से लेकर कॉलेज स्तर तक प्रभात खबर द्वारा चलाये गये अभियान की सराहना की. इससे पहले पांच सौ मीटर लंबे पेपर रोल पर हस्ताक्षरयुक्त आवेदन शिक्षक व छात्रों ने कुलपति को सौंपा तो वहां जगह ही कम पड़ गयी. इस दौरान कुलपति कार्यालय के बाहर ही सभी छात्र संगठन के साथ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने अर्ध चंद आकार में खड़ा होकर कुलपति को मांग पत्र सौंपा.
इस दौरान छात्रों ने कुलपति से बिहार के अन्य विवि की तरह भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में भी संगीत व नाट्यशास्त्र सहित अन्य विषयों की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की. ताकि यहां के छात्र-छात्राओं संगीत विषय में पीजी की पढ़ाई के लिए अन्य विवि का रुख करना नहीं पड़ा.
उन्होंने कहा कि बीएनएमयू में संगीत व नाट्यशास्त्र सहित अन्य सभी विषयों की पढ़ाई शुरू हो, इस मांग पर कदम उठाया जाये. दलगत राजनीति से हट कर सभी छात्र संगठन के साथ स्थानीय रंगकर्मी व संगीत प्रेमी मांगों के समर्थन में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा. इसकी पूरी जिम्मेवारी विवि प्रशासन की होगी.
इस दौरान बीएनमुस्टा के अलावा छात्र राजद, छात्र जदयू, एनएसयूआइ, अभाविप, एआइएसएफ, एसएफआइ, छात्र जाप, छाप रालोसपा सहित अन्य संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
मौके पर कुलपति प्रो राय ने कहा कि प्रभात खबर की पहल पर शिक्षक व छात्रों के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना करता हूं. इस प्रयास के साथ हम सरकार में जायेंगे. विद्यापति के जमाने से यहां की प्रतिभा संगीत व नाट्यकला में राष्ट्र स्तर पर परचम लहरा रही है. हमारे पास टैलेंट है, लेकिन उस टैलेंट को निखारने के लिए हमारे पास कोई संस्थान नहीं है.
यहां संगीत की पढ़ाई शुरू हो इसका अथक प्रयास रहेगा इस सत्र में अब संभव नहीं है, अगले सत्र से खुलेगा. हमारे यहां पीजी में कई विभाग में शिक्षक नहीं है. उसे विधिवत चलाने के लिए शिक्षक जरूरी है. कुलपति ने कहा कि हमारे पास संगीत के अच्छे शिक्षक हैं हमें मालूम नहीं था, पीजी में 15 विषयों की पढ़ाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें