12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब एनआइसी सेंटर में होगा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के लिए ऑनलाइन ड्राॅ

मधेपुरा : डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत पहली बार तेल विपणन कंपनियां एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप का आवंटन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से करेगी. इस बाबत केंद्र सरकार के निर्णय पर तय किया गया है कि यह ऑनलाइन ड्रा संबंधित जिले के एनआइसी सेंटर में किया जायेगा. इस बाबत भारत सरकार के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा […]

मधेपुरा : डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत पहली बार तेल विपणन कंपनियां एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप का आवंटन ऑनलाइन लॉटरी सिस्टम से करेगी. इस बाबत केंद्र सरकार के निर्णय पर तय किया गया है कि यह ऑनलाइन ड्रा संबंधित जिले के एनआइसी सेंटर में किया जायेगा. इस बाबत भारत सरकार के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा सभी जिले के डीएम को पत्र लिखकर ड्रा के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का अनुरोध किया गया है. बड़ी संख्या में एलपीजी डिस्टीब्यूटर की नियुक्ति कर ग्रामीण क्षेत्रों में गैस सिलिंडर की उपलब्धता बढ़ाना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है.

हर जिले में होगा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त :
तेल विपणन कंपनियों द्वारा सभी जिले में भारी संख्या में एलपीजी डिस्टीब्यूटर नियुक्त किया जा रहा है. इस बाबत आवेदन से लेकर अन्य सभी जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. आवेदन की जांच के बाद जिन लोगों के आवेदन सही पाये गये हैं उनमें से एक को डिस्टीब्यूटर के लिए चयनित करना है. इस बाबत पूर्व में कंपनियां अपनी सुविधा अनुसार कार्यालय में लॉटरी का आयोजन करती रही है, लेकिन यह पहली बार है कि लॉटरी ऑनलाइन ड्रा प्रोसेस से होगी. इस बाबत एमएसटीसी द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है. जिले के एनआइसी कार्यालय में सभी आवेदक की उपस्थिति में ऑनलाइन ड्रा प्रोसेस से एलपीजी डिस्टीब्यूटर चयनित किया जायेगा.
जिले में 29 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर होंगे नियुक्त: मधेपुरा जिले में 29 एलपीजी डिस्टीब्यूटर का चयन करना है. इस बाबत पांच दिसंबर की तिथि ड्रा के लिए तय कर दी गयी है. समाहरणालय स्थित एनआइसी सेंटर में सभी आवेदक उपस्थित होंगे. वहां जिला पदाधिकारी या उनके द्वारा नामित अधिकारी मुख्य अतिथि के तौर पर रहेंगे. वहीं एमएसटीसी द्वारा तैयार किये गये सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन ड्रा की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद एक एक कर सभी स्थान के लिए ड्रा प्रारंभ किया जायेगा. सफल व चयनित डिस्टीब्यूटर को वहीं चयन पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने ऑनलाइन ड्रा के लिए दिशा निर्देश तय करते हुए सभी जिले के डीएम को लिखा पत्र
जिले में 29 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर होना है नियुक्त, पांच दिसंबर को तय है ऑनलाइन लॉटरी के लिए तिथि
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel