मधेपुरा : बीएलओ को घर-घर जाकर छूटे हुये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है. इसमें कोताही बरतने वाले बीएलओ का वेतन स्थगित कर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सभी प्रखंड िवकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में यह सुनिश्चित करेंगे कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची से संबंधित कार्य ससमय हो. गुरुवार को सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने बीडीओ की बैठक को संबोधित करते हुये ये उक्त बातें कही. सदर डीसीएलआर रविशंकर शर्मा ने कहा कि नये मतदाता व महिला मतदाता पर विशेष फोकस कर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना है. फॉर्म 31 अक्तूबर माह तक प्राप्त किया जा सकता है.
पूरी मुस्तैदी के साथ इस कार्य को करें. उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान ने कहा कि अगर मतदाता को नाम या मतदाता सूची संबंधी कोई कठिनाई है, तो वे अपने प्रखंड के बीडीओ के अलावा अनुमंडल के निर्वाचन शाखा या जिला निर्वाचन शाखा से संपर्क कर सकते हैं. गौरतलब है कि निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी 2018 को होना है. उससे पहले 31 नवंबर 2017 तक सभी प्रकार के दावे व आपत्ति का निष्पादन किया जायेगा. बैठक में सभी प्रखंड के बीडीओ व ग्राम पंचायत सुपरवाइजर मौजूद थे.