25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुषी आर्या ने किया कोसी का नाम रोशन

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पीएस कॉलेज मधेपुरा के बीएड प्रभाग में शिक्षक प्रो गौरव कुमार की भतीजी आयुषी आर्या ने यह साबित किया है कि वह किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है. सहरसा वार्ड संख्या सात निवासी अमित कुमार जो वर्तमान में उर्दू मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद […]

मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पीएस कॉलेज मधेपुरा के बीएड प्रभाग में शिक्षक प्रो गौरव कुमार की भतीजी आयुषी आर्या ने यह साबित किया है कि वह किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं है. सहरसा वार्ड संख्या सात निवासी अमित कुमार जो वर्तमान में उर्दू मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित हैं और काजल कृति की पुत्री आयुषी आर्या ने एक बार फिर निशानेबाजी की प्रतियोगिता में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से कोसी का नाम रौशन किया है.
आयुषी ने 16वीं उतराखंड निशानेबाजी प्रतियोगिता व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर मेडल, टीम इवेंट पीप साइट एयर राइफल प्रतियोगिता टीम इवेंट ओपन साइट प्रतियोगिता में सिल्वर पदक प्राप्त किया है. इससे पूर्व आयुषी बीते मई महीने में आयोजित निशानेबाजी की प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड राज्य में प्रथम स्थान पर रहते हुए दो गोल्ड व तीन सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की थी.
उत्तराखंड राज्य की सबसे बेहतरीन शिक्षण संस्थान में शुमार वेंटेज स्कूल की छात्रा आयुषी पढ़ाई में भी अव्वल रहती है. पिछले वर्ष भी उसने अंडर 12 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था और वह ऐसा करने वाली बिहार की पहली लड़की थी. स्कूल में ही निशानेबाजी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही आयुषी को अंतरर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व ओलंपिक खेलों में भाग ले चुके यशपाल राणा से स्कूल में ही आयोजित किये जाने वाले कैंप में प्रशिक्षण मिलता रहता है. कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा के बल पर ऊंचाई प्राप्त कर रही आयुषी की सफलता पर संपूर्ण कोसी वासियों को गर्व महसूस हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें