जख्मी का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
Advertisement
चाय दुकान में बैठने को ले विवाद, चलायी गोली
जख्मी का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज पुलिस कर रही मामले की छानबीन मधेपुरा : चाय की दुकान में बैठने के सवाल पर हुये विवाद में एक युवक ने गोली चला दी. हालांकि गोली हाथ को जख्मी करते हुए निकल गयी, लेकिन फरसा से हुये वार में युवक जख्मी हो गया. शनिवार को […]
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
मधेपुरा : चाय की दुकान में बैठने के सवाल पर हुये विवाद में एक युवक ने गोली चला दी. हालांकि गोली हाथ को जख्मी करते हुए निकल गयी, लेकिन फरसा से हुये वार में युवक जख्मी हो गया. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित रेलवे परिसर में एक चाय दुकान में बैठने को लेकर हुई मारपीट में कॉलेज चौक वार्ड नंबर पांच निवासी मो आसिफ रिजबान जख्मी हो गया. जख्मी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायल मो आसिफ रिजबान ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने स्टेशन गया था. रिश्तेदार को ट्रेन में चढ़ाने के बाद वह स्टेशन परिसर में ही स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए गया.
चाय दुकान में पहले से ही दो युवक विक्रम व अमित बैठे थे. बेंच पर जगह कम होने के कारण उसने खिसकने कहा तो कहासुनी होने लगी. इस पर युवकों ने थ्रीनट निकालकर गोली चला दी. गोली मो आसिफ के बायीं हाथ को जख्मी करती हुई निकल गयी. इतने में युवक के दोस्त भी आ गये और उसके सिर पर फरसा व दबिया से वार कर दिया. स्थानीय लोगों ने मो आसिफ को सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर थाना के एसआइ रामबल्ली कुमार अस्पताल पहुंचकर जख्मी का फर्द बयान लेकर जांच शुरू कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement