गिरफ्तार अपराधी बबलू यादव सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के गाजिपत्ता गांव का है रहने वाला
Advertisement
अपहरण का आरोपित शातिर अपराधी धराया
गिरफ्तार अपराधी बबलू यादव सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के गाजिपत्ता गांव का है रहने वाला उदाकिशुनगंज : शातिर अपराधी बबलू यादव को उदाकिशुनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराधी बबलू यादव बताया कि वह सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के गाजिपत्ता गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उक्त […]
उदाकिशुनगंज : शातिर अपराधी बबलू यादव को उदाकिशुनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अपराधी बबलू यादव बताया कि वह सहरसा जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के गाजिपत्ता गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उक्त अपराधी को घंटों खाक छानने के बाद बुधमा ओपी क्षेत्र के मधेपुरा, सहरसा व खगड़िया जिले के सीमावर्ती इलाका कुश्थनी चौंक के पास से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी बबलू अपने गिरोह के पूर्व सदस्य बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव के लूटना ऋषिदेव की विधवा को गलत नियत से रास्ते से अपहरण कर भाग रहा था. महिला के फर्द बयान पर अपराधी बबलू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दर्ज केस में महिला ने बताया कि अपने मैके शाहजादपुर गांव आयी हुई थी. अपने भाई शंभू ऋषिदेव के घर दो दिन रूकने के बाद घर सकरोहर लौट रही थी. इसी बीच वह कुश्थनी चौंक के पास यात्री वाहन का इंतजार कर ही रही थी कि गिरोह के सदस्य बबलू बाइक से पहुंचा और कहा कि चलिए मैं आपको खुरहान गांव तक छोड़ दूंगा. महिला व बबलू से परिचित रहने के कारण वह बाइक पर बैठ गयी, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद बबलू खुरहान के रास्ते को छोड़कर खाड़ा –
बुधमा की तरफ जाने लगा. महिला को बबलू पर शक हो गया. महिला ने उसे गाड़ी रोकने को कहा पर उसने गाड़ी नहीं रोकी. वहीं पर खेत में कुछ लोग धान रोपनी करवा रहे थे. उसी जगह महिला गाड़ी से कूद गयी. महिला के हल्ला करने पर जब लोग आने लगे तो बबलू खारा के तरफ भाग गया. लोगों ने भागते देखकर बुधमा थाना व उदाकिशनगंज थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. बुद्धमा थाना प्रभारी ने उनको पकड़ लिया. थाना प्रभारी केबी सिंह ने बताया कि महिला के बयान को दर्ज कर बबलू को जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement