ग्वालपाड़ा : थाना क्षेत्र के शाहपुर संथाली टोला के समीप शुक्रवार को ऑटो दुर्घटना में 22 वर्षीय राजा कुमार की मौत हो गयी. वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी हो ग्वालपाड़ा पीएचसी में भरती कराया, जहां ऑटो चालक लखन शर्मा हालत गंभीर होने के कारण मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर दिया. जानकारी के अनुसार शाहपुर संथाली टोला के समीप एक बाइक को साइट देने के क्रम में ऑटो गड्ढे में जा पल्टी. ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये.
वहीं ऑटो चालक लखन शर्मा की हालत गंभीर है. ऑटो में सवार रानी देवी, लाखो देवी, यशोदा देवी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी है. यशोदा ने बताया कि ऑटो चालक सदर प्रखंड के तुनियाही सुखासन लखन शर्मा उनके दामाद है. अपने ससुराल से पाठा (बकरी का बच्चा) चढ़ाने भद्दी दुर्गापुर भगवती स्थान जा रहे थे. इसी क्रम में शाहपुर संथाली के पास दुर्घटना हुई. भर्राही के राजपुर गांव निवासी मृतक 22 वर्षीय राजा कुमार लखन शर्मा के साथ उनके ससुराल गया था.