10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी ने दर्ज कराया केस आक्रोश. अनियमितता का किया विरोध

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर लाही पंचायत के लाही से गाढ़ा रामपुर तक प्रधानमंत्री योजना से सड़क का निर्माण संवेदक मनोज कुमार कराया जा रहा है. जिसमें संवेदक के मुंशी व मजूदर के साथ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत संवेदक के मुंशी मौसम कुमार ने थाना में […]

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर लाही पंचायत के लाही से गाढ़ा रामपुर तक प्रधानमंत्री योजना से सड़क का निर्माण संवेदक मनोज कुमार कराया जा रहा है. जिसमें संवेदक के मुंशी व मजूदर के साथ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत संवेदक के मुंशी मौसम कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि कार्य के दौरान विजय सिंह, उदय सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजू सिंह, रामनारायण सिंह, भज्जू यादव, सुधांशू सिंह, रामनारायण यादव, अनिल साह,

छोटी कुमार गाली-गलौज देते हुए 50 हजार रुपया रंगदारी के रूप में मांग करने लगा. रुपया देने से इनकार किया, तो उक्त सभी लोग मुझे ओर कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान मजदूर दिलो कुमार जख्मी हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष परसुंजय कुमार ने बताया कि मुंशी के आवेदन पर कांड संख्या 102/17 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ईंट सोलिंग उखाड़ने से मना करने पर हुई थी मारपीट. गौरतलब है कि सड़क पर पूर्व से बने ईंट सोलिंग को संवेदक के द्वारा अन्यत्र ले जाने एवं हो रहे कार्य में अनियमितता को लेकर पूर्व में ही कार्य स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया था. संवेदक के द्वारा कार्य में सुधार नहीं होते देख ग्रामीण विजय सिंह, उदय सिंह, अशोक सिंह, विनय यादव, जयकरण सिंह, रामकुमार सिंह, कृत्यानंद यादव, रामदेव यादव, महेंद्र साह, राहुल सिंह, सुरेंद्र मिश्र, कार्तिक कुमार, अरविंद कुमार, धीरेंद्र कुमार ने लिखित आवेदन डीएम को दिया. आवेदन में कहा था कि लाही से गाढ़ा रामपुर सुपौल सीमा तक सड़क व पुलिया का निर्माण कार्य संवेदक मनोज कुमार के द्वारा करवाया जा रहा है. निर्माण में लोकल बालू व घटिया सीमेंट व कंक्रीट का प्रयोग संवेदक के द्वारा करवाया जा रहा है. साथ ही उक्त योजना में प्राकलन का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. साथ ही पंचायत मद से इस सड़क पर बनाये गये इट सोलिंग को भी उखाड़कर संवेदक के द्वारा अन्यत्र ले जाया जा रहा है.
अपनी गलती को छुपाने के लिए ग्रामीणों पर कराया केस दर्ज. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के द्वारा सड़क निर्माण कार्य में प्राक्कलन को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर जेसीबी चालक ने ग्रामीणों के ऊपर हमला कर दिया. अपनी गलती छुपाने के लिए मुंशी ने केस दर्ज कराया.
रामपुर लाही पंचायत के लाही से गाढ़ा रामपुर तक प्रधानमंत्री योजना से हो रहे सड़क निर्माण कार्य की जांच की जायेगी. कार्य में अनियमितता मिलने पर संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी.
शलेंद्र कुमार, एक्जिक्यूटिव इंजीनियर , मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें