Advertisement
अब दिख जायेगा आंगन का खेल
आंगन तथा आंगन निधि एप के माध्यम से निरीक्षण व एकाउंट के बारे में करनी है िरपोर्ट मधेपुरा : अब आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने की नयी तकनीकी का इस्तेमाल होगा. ताकि समय से आंगनबाड़ी केंद्र खुल सकें. साथ ही संचालन भी हाइटेक होगा. इसको लेकर समाहरणालय स्थित एनआइसी रूम में सीडीपीओ व पर्यवेक्षिओं को […]
आंगन तथा आंगन निधि एप के माध्यम से निरीक्षण व एकाउंट के बारे में करनी है िरपोर्ट
मधेपुरा : अब आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच करने की नयी तकनीकी का इस्तेमाल होगा. ताकि समय से आंगनबाड़ी केंद्र खुल सकें. साथ ही संचालन भी हाइटेक होगा. इसको लेकर समाहरणालय स्थित एनआइसी रूम में सीडीपीओ व पर्यवेक्षिओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्हें आंगनबाड़ी से संबंधित सारा निरीक्षण व एकाउंट की जानकारी एप के माध्यम से देनी है. इस बाबत विभाग द्वारा आंगन तथा आंगननिधि एप लांच किया गया है. जिले में 26 जुलाई से यह व्यवस्था लागू हो जायेगी.
एप के मध्याम से से कोई भी रिपोर्ट भी ऑनलाइन होगी. इसके अलावा इन्हें चलाने का भी प्रशिक्षण मोबाइल मिलने के बाद एनआइसी द्वारा दिया रहा है. बराबर शिकायत मिल रही थी कि आंगनबाड़ी केंद्र समय से नहीं खुलते हैं और समय के पूर्व बंद हो जाते हैं. साथ ही कोई रिपोर्ट भी समय से नहीं मिलती है. इसको देखते हुए बाल विकास परियोजना विभाग ने अभी सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को सिम व मोबाइल उपलब्ध कराया है, जो निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की तसवीर लेकर जिले को भेजेगा, जिसे विभाग पटना भेजेगा.
इसके लिए सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को मोबाइल में व्हाट्सएप रखना होगा, इसी के माध्यम से विभागीय रिपोर्ट भी देनी है. इसके बाद सभी के बीच जीपीएस से लैश मोबाइल का भी वितरण विभाग द्वारा किया गया है. इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को भी मोबाइल दिया जायेगा, जो व्हाट्सएप के माध्यम से समयानुसार आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के बाद तसवीर भेज सकेंगी, जिससे मालूम हो सकेगा कि केंद्र समय से खुल चुका है या नहीं. साथ ही समय से रिपोर्ट नहीं भेजने वाले पर विभाग कार्रवाई भी करेगा.
सिम व मोबाइल का वितरण किया गया है. इसके माध्यम से सभी तरह की रिपोर्ट भी देनी होगी, ताकि समय से सभी रिपोर्ट विभाग को मिल जायें. इससे कारण समय से केंद्र खुल सकेंगे. पहले चरण के तहत विभाग द्वारा सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को मोबाइल उपलब्ध करा दीया गया है. दूसरे चरण में सभी सेविका को उपलब्ध कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement