पुरैनी : छोटी सी उम्र से ही नशे की लत में पड़े बच्चे सहित किशोर द्वारा इन दिनों सनफिक्स, सुलेशन, डेनड्राइट आदि नशीली पदार्थों का उपयोग किया जा रहा है. नशा करने संबंधित मिल रही शिकायत के मद्देनजर डीएम के निर्देश पर सीओ अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन की उपस्थिति में पुरैनी थाना परिसर में सभी साइकिल दुकानदारों की बैठक हुई.
इस दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को सनफिक्स व सुलेशन आदि नहीं बेचने का निर्देश दिया. साथ ही सख्त हिदायत दी गयी कि केवल उपयोग में ही सुलेशन का प्रयोग करें और सनफिक्स आदि बच्चों को किसी भी परिस्थिति में नहीं दे. मौके पर मुख्यालय बाजार के सभी साइकिल दुकानदार सहित एएसआइ जयनारायण राव, जुबैर आलम, मनोज पासवान आदि उपस्थित थे.
