सिहेंश्वर : सिंहेश्वर में सावन व भादो माह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एनएच सहित कई सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया गया.ज्ञात हो कि सावन में सिंहेश्वर में लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं, लेकिन सड़क अतिक्रमणकारियों की चपेट में होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पहले तो सीओ कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार को माइकिंग करवायी व शनिवार को सावन की तैयारी को लेकर अधिकारियों की एक टीम सीओ के नेतृत्व में मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटाने पहुंची. मंदिर रोड में दोनों तरफ सड़क पर से अतिक्रमण खाली कराते हुये सीओ ने नाग गेट पर अवैध रूप से मोटरसाइकिल लगाने वालों पर कार्रवाई करते हुये चालान करने की बात कही. जिसके बाद सत्तु गली, हाथी गेट व मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने का काम किया. सीओ ने अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा जहां से भी अतिक्रमण हटा दिया गया है,
वहां फिर से दुकान लगाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. मालूम हो कि कल से सावन शुरू हो जाने के बाद सिहेंश्वर घाम में श्रद्धालुओं की भीड़ हो जाती है. मौके पर एसआइ शंभु कुमार, एएसआइ गुप्तेश्वर सिंह, सीआइ अभिमन्यु यादव, गवेंद्र सिंह, बीएमपी सनोज कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, गोपाल आदि मौजूद थे.