मधेपुरा : सदर थाना क्षेत्र के शहीद चुल्हाय नगर मनहरा वार्ड नंबर 10 में सौतेली नानी ने पोते का गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार यादव के पुत्र प्रिंस कुमार (21 महीना) को बुधवार को गला दबाकर हत्या कर दिया. प्रिंस के पिता दिलीप ने बताया कि मेरे पिता स्वर्गीय गंगा यादव ने दो शादी की थी. पहली पत्नी स्वर्गीय खटरी देवी व दूसरी पत्नी ललिता देवी. खटरी देवी ने अपने बेटे दिलीप के नाम 10 कट्ठा जमीन लिख दिया था.
इसी बात को लेकर ललिता में अंदर आक्रोश पैदा हो गया था. बुधवार को दिलीप व उसकी पत्नी गुड़िया देवी घास काटने के लिए खेत गये हुये थे. घर पर ललिता के अलावा प्रिंस था. मौका पाकर ललिता ने प्रिंस को घर के अंदर ले गया और गला दबा कर चापाकल के निकट फेंक दिया. ग्रामीणों ने लाश देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. सदर थाना से एएसआइ राजेश कुमार अस्पताल पहुंच कर परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर लिया.