10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुछ दिन पहले ही लगाया गया था तार संवेदक पर काम में गड़बड़ी का आरोप

मुरलीगंज : तेज बारिश के दौरान मुरलीगंज विद्युत सब स्टेशन के पीछे खेत में 11 हजार वोल्ट प्रवाहित हो रहा विद्युत तार गिरने से तीन बच्ची व तीन महिला की मौत हो गयी. अधिकारियों के द्वारा मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपया देने का आश्वासन दिया,लेकिन लोगों ने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मी […]

मुरलीगंज : तेज बारिश के दौरान मुरलीगंज विद्युत सब स्टेशन के पीछे खेत में 11 हजार वोल्ट प्रवाहित हो रहा विद्युत तार गिरने से तीन बच्ची व तीन महिला की मौत हो गयी. अधिकारियों के द्वारा मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपया देने का आश्वासन दिया,लेकिन लोगों ने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मी की लापरवाही के कारण लोगों की मौत हुई.

उनके ऊपर कार्रवाई की जाय अन्यथा जाम अनवरत जारी रहेगा. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दिन पहले ही नया विद्युतीकरण किया गया, लेकिन संवेदक के द्वारा सही तरीके से कार्य नहीं किया गया था. तार लुंज पुज रहने व सही से नहीं लगाने के कारण आज इस तरह की घटना हुई. समय रहते अगर सही से कार्य किया जाता तो इस तरह की घटना नहीं होती.

पावर सब स्टेशन के गेट पर शव रख किया प्रदर्शन : रहटा हनुमान नगर चकला वार्ड नंबर 14 निवासी मो नसीम की 13 वर्षीय पुत्री सहिस्ता खातून व आठ वर्षीय रोजी खातून, मो मस्तकीम की 09 वर्षीय पुत्री मरजीना खातून, मो जमील की 45 वर्षीय पत्नी सेबून खातून, मो इबराहिम की पुत्री 25 वर्षीय सकीला खातून, मो खुर्शीद की पत्नी 30 वर्षीय अलीशा खातून की मौत हो गयी. गौरतलब है कि सभी मूंग तोड़ने बहियार गयी थी. इस दौरान बारिश से बचने के लिए सभी एक चदरा के घर में आश्रय लिये हुये थे.
इस दौरान तार टूटकर गिर गया और तेज चिंगारी व आवाज के बीच 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गयी. मौत से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर विभागीय अधिकारी के विरूद्ध नारेबाजी की. इससे वहनों की लंबी कतार लग गयी है. देर शाम तक एसडीएम संजय कुमार निराला, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बीडीओ अनुरंजन कुमार ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे. घंटों मशक्कत के बाद भी शांत हुए लोग
घंटों मशक्कत के उपरांत लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहे है. लोग और उग्र होकर शव को पावर सब स्टेशन के मुख्य गेट पर रख कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. मुरलीगंज में घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें