17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता

मामला शंकरपुर प्रखंड के रायभीर पंचायत वार्ड नंबर 17 बसंतपुर में एक विवाहिता को ससुराल के द्वारा जला कर हत्या करने का शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर 17 बसंतपुर में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला कर हत्या कर देने की मामला प्रकाश […]

मामला शंकरपुर प्रखंड के रायभीर पंचायत वार्ड नंबर 17 बसंतपुर में एक विवाहिता को ससुराल के द्वारा जला कर हत्या करने का

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर 17 बसंतपुर में एक विवाहिता को ससुराल वालों ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला कर हत्या कर देने की मामला प्रकाश में आया है.
इस बाबत स्थानीय थाना में मृतका के पिता कुमारखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगलवारा वार्ड नंबर दो निवासी बैद्यनाथ चौधरी ने बताया कि एक साल पूर्व पुत्री खुशबू की शादी शंकरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड नंबर 17 निवासी दीपनारायण चौधरी के पुत्र संतोष कुमार चौधरी से कराया गया था. शादी के बाद उनकी पुत्री ससुराल में खुशी से रह रही थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद से ही मेरी पुत्री के पति संतोष चौधरी व उनके सास आरती देवी व ससुर दीपनारायण चौधरी के द्वारा दहेज में ओर सामान मायके से लाने को लेकर बराबर प्रताड़ित किये जाने लगा था.
ससुराल से प्रताड़ित थी खुशबू: प्रताड़ना से तंग होने पर खुशबू ने मायके फोन कर प्रताड़ित करने की सूचना दी थी. जिसको लेकर वे अपने पुत्री को समझा बुझाकर ससुराल में ही रहने के लिए कहते थे. चार माह पहले दामाद संतोष चौधरी कमाने के लिए दिल्ली चला गया.
इधर, सोमवार की देर रात्रि को किसी परिचित ने सूचना दी कि उनकी पुत्री आग लगाकर जला दिया गया, जो गंभीर हालत में घर में पड़ा हुआ है. रात्रि में ही गांव से परिचितों के साथ जब बसंतपुर बेटी के यहां पहुंचा तो देखा कि उनी पुत्री अधजली घर के बरामदे पर पड़ी हुई है. थोड़ी देर में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
मृतका के पिता दीपनारायण चौधरी व छोटी बहन पूजा कुमारी ने कहा कि खुशबू शरीर में आग नहीं लगा सकती है. बल्कि उनके शरीर में ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा दिया.
ससुर ने कहा खुशबू ने की है आत्महत्या
थाना में मौजूद मृतक के ससुर ने बताया कि मेरा पुत्र घर की माली हालत रहने के कारण चार माह पूर्व कमाने के लिए बाहर चल गया है. पुतोहु यहां रहकर होलोगों की देखभाल करती थी. सोमवार की रात्रि में घर के बगल में शादी थी. हम रात्रि के आठ – नौ बजे के बीच जा रहे थे. घर से निकलकर कुछ दूरी पर जाने के बाद लोगों ने सूचना दी कि बहू ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली. घर आने पर देखा कि ट्यूवेल के समीप बहू गंभीर अवस्था में पड़ी हुई है. इलाज कराने ले जाने के लिए गाड़ी का व्यवस्था करने लगा तबतक में उनकी मौत हो गया.
शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जायेगी.
संजय कुमार, थानाध्यक्ष, शंकरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें