निर्देश. मुख्य पार्षद ने एलइडी नहीं जलने के मामले को लिया गंभीरता से
Advertisement
तत्काल दुरुस्त करें एलइडी लाइट
निर्देश. मुख्य पार्षद ने एलइडी नहीं जलने के मामले को लिया गंभीरता से सड़कों पर एलइडी लाइट नहीं जलने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर मुख्य पार्षद ने कार्यापालक पदाधिकारी को लाइट दुरूस्त करावाने का निर्देश दिया है. मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र में कई वार्ड में […]
सड़कों पर एलइडी लाइट नहीं जलने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर मुख्य पार्षद ने कार्यापालक पदाधिकारी को लाइट दुरूस्त करावाने का निर्देश दिया है.
मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र में कई वार्ड में एलइडी नहीं जलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य पार्षद सुधा यादव ने कार्यापालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा गया है कि हर हाल में सभी वार्ड व मुख्य सड़क पर एलइडी जलना सुनिश्चित करें. मुख्य पार्षद ने कहा कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं स्थल जांच कर एलइडी की स्थिति देखते हुए आदेश जारी करें. इसका अनुपालन करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन द्वारा स्थल निरीक्षण किया.
स्थल निरीक्षण के क्रम में कई वार्ड व मुख्य सड़क पर एलइडी लाइट खराब पाये जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा एलइडी आपूर्तिकर्ता को अचूक तरीके से त्रुटियों का निराकरण करने व सभी एलइडी लाइट को प्रकाशमय बनाने का निर्देश दिया गया.
इस बाबत शिड्यूल तय करते हुए दैनिक प्रतिवेदन मांगा गया है. तय शिड्यूल के अनुसार 28 व 29 जून को वार्ड नंबर पांच तथा कॉलेज चौक से कर्पूरी चौक तक के एलइडी लाइट को दुरूस्त करना है. वहीं 30 जून व एक जुलाई को वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर दो, वार्ड नंबर तीन समेत खेदन बाबा चौक से कॉलेज चौक तक एलइडी लाइट की जांच करनी है. वहीं दो व तीन जुलाई को वार्ड नंबर चार व वार्ड नंबर छह के साथ भूपेंद्र चौक से गुमटी पुला तक मुख्य मार्ग के एलइडी लाइट को दुरूस्त करना है, जबकि चार व पांच जुलाई को वार्ड संख्या सात, आठ, नौ, दस, 11, 12 के एलइडी लाइट दुरूस्त किये जायेंगे. वहीं छह जुलाई को वार्ड नंबर 13,14,15 समेत बीपी मंडल चौक से कर्पूरी चौक होकर नया बस स्टैंड तक के लाइट की जांच कर दुरूस्त किया जायेगा. सात जुलाई को वार्ड नंबर 18, 19, 20 समेत खेदन बाबा चौक से नया बस स्टैंड तक, स्टेट बैंक रोड, पूर्णिया गोला से जयपालपट्टी रोड के लाइट दुरूस्त होंगे. वहीं आठ एवं नौ जुलाई को वार्ड संख्या 21, 22, 23, 24, 25 एवं 26 समेत भिरखी रेलवे ढाला से सुखासन पुला तक के लाइट दुरूस्त करना है. इस बाबत निर्देश दिया गया है कि कार्य पूर्ण कर वार्ड पार्षद के अनुसंशा के साथ दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय.
कई वार्ड पार्षद द्वारा एलइडी लाइड नहीं जलने की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. तत्काल सभी एलइडी लाइट दुरूस्त कराया जाय. सभी वार्ड पार्षद से भी अनुसंशा कराने का निर्देश दिया गया है. ताकि वार्ड पार्षद अपने वार्ड में जल रही एलइडी लाइट के बारे में सत्यापित कर सकें. शहर को रौशनी से जगमग करने के लिए यह योजना निवर्तमान मुख्य पार्षद डाॅ विशाल कुमार बबलु के कार्यकाल की है. इस योजना की खुले मंच पर डीएम समेत तमाम लोग तारीफ करते है. केवल कुछ एलइडी लाइट खराब रहने से शहर का कोई कोना दुधिया रौशनी से वंचित रहे यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
सुधा यादव, मुख्य पार्षद, नप मधेपुरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement