24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थरबाजी करने वाले दोनों गुट के 10 लोग गिरफ्तार

पत्थरबाजी करने वाले दोनों गुट के 10 लोग गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मधेपुरा उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में 17 जुलाई की संध्या के समय बाजार स्थित रेनगाह पर दो गुटों के बीच मुहर्रम दौरान कर्तव्य दिखाने को लेकर विवाद बढ़ते बढ़ते मारपीट हो गयी.समझने के बावजूद उपद्रवी नहीं माने . इस दौरान पत्थरबाजी से पुलिस कर्मी रविकांत कुमार घायल हो गया. इस मामले में उपलब्ध वीडियो एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी संदीप सिंह ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी.

16 नामजद, 30 अज्ञात के विरुद्ध है मामला दर्ज

एसपी ने बताया कि प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के द्वारा 16 नामजद व 30 अज्ञात के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है. त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम के द्वारा तकनीकी एवं अन्य माध्यम से उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए लगातार छापेमारी कर दोनों पक्ष से 10 व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. मो अख्तर, मो संजीर, मो सादिर, मो ज्ञास, मो रहमत अली, मो शहादत, मो खुरशीद, मो युशुफ, मो सोनू एवं मो सलमान को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है. छापेमारी दल में उदाकिशनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ठाकुर, संजय कुमार दास, अजीत कुमार,राजेश चौधरी, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार , कंचन कुमारी आदि शामिल थे.

अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई

एसपी ने कहा अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी पुलिस नजर रखी हुई है. ऐसा करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. उन पर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी तरह की गलत सूचना न फैलाएं. पुलिस पूरी तरह से सचेत है.

——

भारतीय न्याय संहिता के बारे में महिलाओं को किया जायेगा जागरूक

प्रतिनिधि, मधेपुरा.

एसपी संदीप सिंह ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के बारे में महिलाओं को जागरूक किया जायेगा. इस बाबत कार्यशाला के आयोजन की तैयारी की जा रही है. यहां से प्रशिक्षण मिलने के बाद अलग-अलग प्रखंड स्तर पर महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें कानून में प्राप्त अधिकारों की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें