13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान में लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गों को दबोच रही बिहार पुलिस, NIA-ATS समेत चार जांच एजेंसियां एक्टिव

बिहार पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गों को राजस्थान जाकर पकड़ा है. NIA-ATS समेत चार जांच एजेंसियां एक्टिव हुई हैं.

तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई और झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इनके गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है. बुधवार को गोपालगंज पुलिस ने एसटीएफ के साथ राजस्थान के अजमेर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं, दूसरी टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. बुधवार को पुलिस की छापेमारी में गैंग से जुड़े दो लोगों को उठाया गया जबकि गुरुवार को भी एक गुर्गे को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी से गहन पूछताछ चल रही है. इस मामले में गोपालगंज पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.

चार-चार जांच एजेंसियां सक्रिय…

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक और गुर्गे को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. उधर, गैंगस्टरों का नाम सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी), बिहार के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) भी जांच कर छापेमारी में जुट गयी है. चार-चार एजेंसियां इन गैंगस्टरों से जुड़े तार को खंगाल रही है. गोपनीय तरीके से जांच और पुलिस की कार्रवाई चल रही है.

ALSO READ: Bihar News: दुष्कर्म, हत्या और अंतिम संस्कार..महीने भर बाद जिंदा घर लौटी लड़की तो पुलिस और परिजन रह गए दंग

ऑस्ट्रिया निर्मित विदेशी पिस्टल मिलने के बाद एजेंसियां अलर्ट

सूत्रों की मानें, तो गोपालगंज में ऑस्ट्रिया निर्मित चार विदेशी पिस्टल की बरामदगी के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुई हैं और जांच के लिए गोपालगंज में पहुंची हुई हैं. जेल में बंद दोनों गुर्गों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. पुलिस के मुताबिक 22 जुलाई को यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट के पास कुचायकोट थाने के पुलिस ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में चार ऑस्ट्रिया निर्मित विदेशी पिस्टल को जब्त किया था.

बिहार व राजस्थान के गुर्गे गिरफ्तार

पिस्टल के साथ जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई, उनमें राजस्थान के अजमेर जिले का कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाने के बोवारी गांव निवासी संतनु शिवम का नाम था. दोनों ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के लिए काम करने की बात स्वीकार की. बताया कि मोतिहारी व मुजफ्फरपुर में वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देनेवाले थे. इनकी गिरफ्तारी के बाद दूसरे जिलों से कनेक्शन जुड़ने पर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गयी और गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी.

राजस्थान से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे को लेकर आयी पुलिस

बता दें कि राजस्थान से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार कर कुचायकोट थाने की पुलिस बुधवार की देर शाम पहुंच गयी. इधर, एसपी स्वर्ण प्रभात भी कुचायकोट थाने में पहुंचे, जहां गिरफ्तार लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे से पूछताछ की. एसपी ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभी छापेमारी कर रही है. ताजा जानकारी के अनुसार, राजस्थान से एक और गुर्गे की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel