9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू यादव जाति गणना में बाधा से भड़के, कहा- केंद्र घड़ियाल गिनता है, लेकिन गरीबों को नहीं

लालू यादव ने कहा की केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है, लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं? अपने ऑफिशियिल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि आरएसएस बीजेपी देश के ओबीसी को जानवरों से भी बदतर मानती है.

बिहार में जाति गणना पर पटना हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम रोक लगाने के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है. अब एक बार फिर से राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जाति गणना के मुद्दे पर भाजपा को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा की केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है, लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं? अपने ऑफिशियिल ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि आरएसएस बीजेपी देश के ओबीसी को जानवरों से भी बदतर मानती है. इसलिए इन्हें जातीय गणना और जातीय सर्वे से दिक्कत है. उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा है कि भाजपा को पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों हैं.

सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है, पर गरीबों की नहीं

लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर न्यूज की एक कटिंग की फोटो अपलोड की है. इस कटिंग में बताया गया है कि देश में सबसे ज्यादा घड़ियाल चम्बल नदी मैं है, वहीं इस मामले में बिहार कि गंडक नदी दूसरे नंबर पर है. इसी कटिंग का हवाला देते हुए लालू यादव ने लिखा की सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की गिनती नहीं कर पाती.

जाति गणना पर सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई

वहीं दूसरी तरफ आज सुप्रीम कोर्ट बिहार सरकार द्वारा जाति गणना को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई टल गई. इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायाधीश संजय करोल की पीठ को करनी थी. लेकिन करोल ने खुद इससे अलग करते हुए कहा कि वे पटना हाईकोर्ट में इस मामले से जुड़े रहे हैं. ऐसे में इस मामले की सुनवाई करना सही नहीं होगा.

Also Read: पटना में EOU ने पांच साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, नोट गिनने की मशीन, 86 पासबुक और 109 एटीएम जब्त
हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगाने का दिया था फैसला

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटना हाइकोर्ट ने इसी महीने चार मई को अंतरिम फैसला देते हुए जाति गणना पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था. हाइकोर्ट के फैसले को बिहार सरकार ने पटना हाइकोर्ट में इंटरलोकेटी याचिका दायर की थी, जिसे हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया. इसके बाद बिहार सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel