Bihar: बिहार अब विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है और देश के मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार के 5 दिनों के दौरे पर हैं. ऐसे में बीजेपी ने अपने तरकश से तीर चलाना शुरू कर दिया है. इसका एक सटीक उदाहरण गुरुवार को देखने के लिए मिला, जब बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेज प्रताप यादव के सहारे लालू परिवार पर हमला बोला. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को धोखा दिया है. उन्होंने तेज प्रताप को हाशिए पर रखा है.

लालू यादव ने तेज प्रताप को दिया धोखा: मंत्री जीवेश मिश्रा
हाजीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मिश्रा ने कहा- तेज प्रताप यादव लालू यादव के बड़े बेटे हैं. बड़ा बेटा और युवराज होने के नाते, उनको राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाना चाहिए था. उनके साथ धोखा हो रहा है. उन्हें पार्टी और परिवार में हाशिए पर रखा गया है. लेकिन उनके साथ छल हो गया. तेज प्रताप फाइटर हैं. राष्ट्रीय जनता दल के असली वारिस वो हैं. तेज प्रताप के साथ लालू परिवार ने अन्याय और धोखा किया है.” बता दें कि भारतीय परंपरा में विरासक को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमेशा घर के बड़े बेटे को ही दी जाती रही है. हालांकि ऐसा हर बार नहीं होता है.
आज नहीं तो कल तेज प्रताप करेंगे बगावत: मिश्रा
मिश्रा ने आगे कहा- “तेज प्रताप सक्षम नेतृत्व वाले व्यक्ति हैं. लालू यादव को उनको अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहिए था. लेकिन लालू परिवार ने उनके साथ धोखा किया. आज ना कल तेज प्रताप को मैदान में आकर अपना अधिकार मांगना पड़ेगा. रामधारी सिंह दिनकर ने लिखा है कि अधिकार खोकर बैठे रहना, यह महादुष्कर्म है; न्यायार्थ अपने बंधु को भी दंड देना धर्म है. इसी ध्येय पर कौरवों और पांडवों का रण हुआ. तेज प्रताप को आज ना कल युद्ध करना ही पड़ेगा अपने घर के अंदर, अपने अधिकारों के लिए. अपने को स्थापित करने के लिए तेज प्रताप को ये काम करना पड़ेगा.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिवार में चल रही पार्टी के लिए लड़ाई
बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले पत्रकार बताते हैं कि मिश्रा का यह बयान उस समय आया है जब लालू परिवार में पार्टी की विरासत को लेकर जंग चल रही है. नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया है कि लालू यादव के परिवार में दो गुट बन गया है. जिनमें से एक तेजस्वी तो दूसरा मीसा भारती को पार्टी का कमान देने की वकालत कर रहा है. ऐसे में बीजेपी चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी को अंदर और बाहर से घेरने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है.