शुक्रवार की शाम बड़हिया रेलवे स्टेशन के समीप
रेफरल अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद किया गया पटना रेफर
बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच बड़हिया स्टेशन के आगे पटना की ओर मधुवन के समीप अप लाइन में अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से एक 28 वर्ष से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच पर किया गया है. घायल युवक की पहचान बडहिया नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 स्व. अजीत कुमार के 28 वर्ष से पुत्र शरद कुमार के रूप में किया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को शरद कुमार घर में बाजार जाने की बात कह कर निकला था. स्थानीय ग्रामीण जब रेलवे लाइन के किनारे युवक को घायल अवस्था में पड़ा देख कर उसे बड़हिया रेफरल अस्पताल लेकर आये. जहां मौजूद चिकित्साक़ डॉक्टर अनिल ठाकुर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की हालत बेहद नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है