ePaper

दो दिवसीय दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम

25 Jan, 2026 11:14 pm
विज्ञापन
दो दिवसीय दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम

दो दिवसीय दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम

विज्ञापन

राजस्थान के शारूख पहलवान ने लखनऊ के विक्रम पहलवान को किया पराजित

चानन. सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रखंड के महंत स्टेडियम इटौन में दो दिवसीय अंतर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का रविवार को संपन्न हुआ. इस कुश्ती प्रतियोगिता में का उद्घाटन बक्सर के पूर्व विधायक ददन पहलवान, आईजी पंकज कुमार, बिहार महिला आयोग के सदस्य पिंकी कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद मसूदन यादव, शिक्षक केदार यादव, शेखपुरा के नगर अध्यक्ष लट्टू पहलवान सहित अन्य लोगों द्वारा फीता काट कर कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. इस कुश्ती प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामानंद मंडल के अलावा नगर सभापति अरविंद पासवान, डॉ प्रवीण कुमार, ददन पहलवान सहित अन्य अतिथियों को आयोजक केदार यादव द्वारा चांदी का मुकुट एवं चादर देकर सम्मानित किया गया. वहीं आज के कुश्ती प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक पहलवान जम्मू कश्मीर से शिरकत किया. इसके अलावा पूर्वी चंपारण, बरेली, कानपुर, अलीगढ़, वनारस, राजस्थान के अलावा कई स्टेट के पहलवान भाग लिये. कुश्ती प्रतियोगिता में दर्जनों पहलवानों ने अपना कुश्ती प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाया,

वाराणसी से आये पहलवानों का रहा दबदबा, अधिकांश कुश्ती बराबरी पर छोड़े

बुलंद शहर के सुनील पहलवान एवं कुशीनगर के रामदेव पहलवान, अयोध्या के सुदामा पहलवान एवं वाराणसी के नरसिंह पहलवान व सूरज पहलवान एवं अलीगढ़ के प्रीतम पहलवान, वाराणसी के लालू एवं दिल्ली के विपिन पहलवान आदि पहलवानों की जोड़ी बरबरी पर रही. वहीं राजस्थान के शारूख पहलवान ने लखनऊ के विक्रम पहलवान को पराजय किया. इसके अलावा दो कुश्ती मारकर कुश्ती प्रतियोगिता का आकर्षण का केंद्र पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने मंच साझा करते हुए कहा कि वे सोचे भी नहीं थे कि उनके जैसे लोगो को इतना मान सम्मान दिया गया, जो कभी भूलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि उनका लगाव हमेशा कुश्ती से रहा है और यहां के आयोजक के बुलावे पर आ गये. वहीं विधायक रामानंद मंडल ने कहा कि चानन की जनता ने जो सम्मान दिया है वह आने वाले समय में भुलाया नहीं जा सकता है. जबकि अरविंद पासवान ने कहा कि इस तरह का आयोजन से आपस मे भाई चारा और प्रेम बढ़ता है इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव, मुखिया दीपक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, जमालपुर विधान सभा प्रभारी रामदेव मंडल, श्यामदेव प्रसाद चौरसिया, श्याम किशोर राय, राजेश यादव, उमेश राय, गुड्डू यादव, गोपाल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Rajeev Murarai Sinha Sinha

लेखक के बारे में

By Rajeev Murarai Sinha Sinha

Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें