महिला ने अपने भैंसूर पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप बड़हिया. थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी मानती देवी ने अपने पति व बच्चों के साथ थाना पहुंचकर सुरक्षा के लिए गुहार लगायी है. पीड़ित महिला मानती देवी ने बतायी कि उसके भैसूर राज कुमार साव के द्वारा मारपीट किया जाता है. जिससे तंग आकर सुरक्षा के लिए थाना में गुहार लगायी है. महिला ने बतायी कि तीन महीने के बाद मंगलवार की सुबह अपने मायके बालगुदर से वापस ससुराल डुमरी आयी थी. उसके पति बड़हिया बाजार स्थित मोबाइल दुकान खोलने चले गये. शाम चार बजे उनके भैसुर घर आये और गाली गलौज करते हुए कमरा में बंद कर मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने आयी उनकी सास को भी भगा दिया. ग्रामीणों के सूचना देने के बाद बड़हिया थाना के 112 के पुलिस ने उनके घर पहुंच कर बंद कमरे से उसे बाहर निकाल कर इलाज कर लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. तीन महीने पहले भी उनके साथ मारपीट करने के कारण वे और उनके पति मायके में रहने लगे थे. सास के द्वारा बार बार कहने के बाद वापस डुमरी ससुराल आयी तो भैंसूर मारपीट कर बेहोश घायल कर दिया. इस सबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है