लखीसराय. किऊल-गया रेलखंड के लखीसराय व सिरारी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित कुरौता पतनेर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे के ही कार्य में लगे टैंकर लदा ट्रैक्टर प्लेटफार्म संख्या एक से रेल पटरी पर पलट गया. जिससे बड़ी मुश्किल से हटाया जा सका. इस दौरान सुबह 10:25 बजे से 12:30 बजे तक अप लाइन पर रेल परिचालन बाधित रहा. घटना की जानकारी मिलने पर किऊल आरपीएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली. इस संबंध जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का कार्य किया जा रहा है. जिसे लेकर पानी लेकर टैंकर जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर वह प्लेटफार्म संख्या एक के पटरी पर पलट गया. उन्होंने बताया कि टैंकर को हटाकर रेल परिचालन प्रारंभ कर दिया गया. उन्होंने बताया कि अप लाइन पर परिचालन बाधित हुई थी, लेकिन डाउन लाइन से सभी ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा था. अप लाइन की ट्रेनों को भी डाउन लाइन से परिचालन कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

