20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड पार्षद कमलेश कुमार के साथ मारपीट, दो नामजद

प्रखंड के गंगासराय पंचायत के वार्ड संख्या सात के जनप्रतिनिधि कमलेश कुमार के साथ गुरुवार की रात मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है

बड़हिया. प्रखंड के गंगासराय पंचायत के वार्ड संख्या सात के जनप्रतिनिधि कमलेश कुमार के साथ गुरुवार की रात मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है. इस मामले में कमलेश कुमार ने बड़हिया थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की मांग की है. आवेदन में उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 8:30 बजे वे प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक सूची की जांच को लेकर वार्ड में घूम रहे थे. इसी दौरान सहदेव मांझी के पुत्र महावीर कुमार ने उन्हें रोककर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो महावीर ने लाठी से हमला कर दिया. इसके बाद महावीर के पिता सहदेव मांझी भी रॉड लेकर मौके पर पहुंच गये और दोनों ने मिलकर उन पर अंधाधुंध प्रहार किया. हमले में कमलेश कुमार के गर्दन, चेहरे और दाहिने हाथ पर गंभीर चोटें आयी. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर उनकी जान बच सकी. घटना के बाद वे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार चल रहा है. कमलेश कुमार ने बताया कि आरोपितों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोनों आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इस सबंध में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. ————————————————————————————————————————————— मच्छर उन्मूलन को ले नगर परिषद ने करवाया फॉगिंग मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर सूर्यगढ़ा नगर परिषद के द्वारा मच्छर उन्मूलन को लेकर फॉगिंग करवाया गया. सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 8 में नगर परिषद के सभापति रूपम देवी व प्रतिनिधि सजन कुमार के दिशा-निर्देश पर गरीबनगर गांव में फॉगिंग किया गया. वार्ड संख्या 8 के प्रतिनिधि ऑटो पर फॉगिंग मशीन रख कर उक्त वार्ड के प्रत्येक गली में फॉगिंग किया गया. मच्छरों के आतंक से परेशान लोगों को फॉगिंग करने के बाद कुछ राहत महसूस किया गया. ————————————————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel