13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोल में रस्सी से बांधकर युवक को पीटने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

जिले में शनिवार को दिनभर पोल में रस्सी से बांधकर एक युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहा

लखीसराय.

जिले में शनिवार को दिनभर पोल में रस्सी से बांधकर एक युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहा, वीडियो अमहरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए एक ग्रामीण ने बताया कि एक दिन पूर्व शुक्रवार को अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव के बहियार में खेत में कार्य करने के दौरान गांव के ही एक युवक को दो युवकों ने मिलकर पोल में बांध दिया तथा तथा डंडे से जमकर पिटाई की. इस दौरान पीड़ित हाथ जोड़कर पिटाई कर रहे युवक से आरजू-मिन्नते रहा, लेकिन उसपर ताबड़तोड़ डंडे से वार किया जाता रहा. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वहां से कुछ लोग गुजर भी रहे हैं, लेकिन पिटाई करने वाले युवक का खौफ क्षेत्र में इस कदर हावी रहा कि उसे कोई रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका. वहीं वायरल वीडियो जब अमहरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार के पास पहुंचा तो वे तुरंत हरकत में आये तथा इसकी जांच-पड़ताल शुरू की. जिसमें जानकारी मिली कि पीड़ित व पिटाई करने वाला युवक एक ही गांव का है तथा पोल में बांधकर पीटने का कारण की जानकारी ली जा रही है. वहीं एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel