लखीसराय.
टाउन थाना क्षेत्र की साबिकपुर पंचायत अंतर्गत सावनडीह गांव के निकट मंगलवार को हरुहर नदी में 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि नदी में उपलाता युवक के शव की सूचना के बाद काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण हरुहर नदी के किनारे घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीण ने टाउन थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला. स्थानीय स्तर पर शव की शिनाख्त का प्रयास किया. हालांकि कोई सफलता नहीं मिली. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ हरदीप बगेरिया ने बताया कि शव लगभग एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल पोस्टमार्टम के उपरांत शव को सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. इधर, टाउन थाना पुलिस ने बताया कि अज्ञात शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

