लखीसराय. किऊल थाना क्षेत्र के मोहनकुंडी गांव में मंगलवार को स्कूल से पढ़ाई कर घर वापस लौट रहे तीन छात्र के साथ अज्ञात 8 से 10 युवक के द्वारा मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. तीनों छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्रों में मोहनकुंडी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के 16 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार, हरेराम यादव के 16 वर्षीय पुत्र रविकांत कुमार एवं नवीन कुमार के 17 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार शामिल है. पीड़ित छात्रों ने बताया कि तीनों दोस्त स्कूल से पढ़ाई कर वापस घर लौट रहे थे. पड़ोसी गांव बंशीपुर के युवक ने बीच रास्ते में घेरकर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने बताया कि उसमें कुछ आरोपी उनके विद्यालय में साथ पढ़ने वाले थे. हालांकि पीड़ित ने मारपीट का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया. इस संबंध में किऊल थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है. छात्रों के द्वारा आपस में मारपीट किया गया है. हालांकि अभी तक उन्हें आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

