13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साढ़े 10 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर व नो शराबी गिरफ्तार

उत्पाद थाना पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाकर साढ़े 10 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर व नो शराबी को गिरफ्तार किया गया

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाकर साढ़े 10 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर व नो शराबी को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हलसी सिल्बे निवासी महेश चौधरी के पुत्र कृष्ण कुमार को 4.500 लीटर तथा टुनटुन चौधरी के पुत्र विक्रम को छह लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि बड़हिया से जमुई खैरा निवासी अजीत प्रसाद के पुत्र आशीष चौधरी, गिरिराज न्यू बरगंग निवासी सुरेश कुमार के पुत्र निकेश कुमार, बड़हिया तारतर जोगी सिंह के पुत्र दीपक सिंह, कजरा बाजार से सूर्यगढ़ा मानोचक निवासी सुरेश पासवान के पुत्र मनोहर कुमार, कंतु महतो के पुत्र मिथिलेश कुमार, बालगुदर निवासी सुरेश सहनी के पुत्र रवि सहनी तथा ममदनपुर से कलानंद प्रसाद के पुत्र सुरेश कुमार, बंगाली तांती के पुत्र हरिशचंद्र कुमार व रामजी राम के पुत्र सिकंदर राम को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —————————————————————————————————— शराबी गिरफ्तार चानन. स्थानीय पुलिस ने नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रश्मिरथी ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कपिल मांझी का पुत्र चंदन कुमार मांझी शराब के नशे के हालत मे पकड़ा गया है.उन्होंने बताया कि चंदन कुमार मांझी के शराब पीने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel