26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसा में दो नाबालिग की मौत, दो घायल

बुलेट अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी.

टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास स्थित बीएड कॉलेज के समीप बुधवार शाम की घटना

एक बुलेट पर सवार चार लड़के अशोक धाम से लौट रहे थे अपने अपने घर

घायल का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज के समीप बुधवार को सड़क हादसे में दो नाबालिग लड़के की मौत हो गयी. जबकि दो लड़के घायल हो गये. घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार एक बुलेट पर एक युवक सहित तीन नाबालिग लड़के सवार होकर अशोक धाम से अपना घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बुलेट अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. जिससे बुलेट पर सवार दो नाबालिग लड़के की मौत हो गयी. जबकि एक युवक सहित दो घायल हो गये. वार्ड नंबर आठ पुरानी बाजार स्थित कुम्हार टोली निवासी संजय पंडित के 15 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार एवं वार्ड नंबर दो के भोला टोला निवासी सुनील चौधरी के पुत्र 16 वर्षीय पीयूष कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि वार्ड नंबर दो भोला टोला निवासी ललन चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र सागर कुमार एवं वार्ड नंबर आठ कुम्हार टोली के पिंटू पंडित के 18 वर्षीय पुत्र जयकुमार घायल हो गया. दोनों घायल लड़के का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के एक बजे चारों दोस्त अशोक धाम के लिए निकला हुआ था. अशोक धाम से लौटने के क्रम में तेज रफ्तार की बुलेट एक पेड़ से टकरा गयी. जिससे कि दोनों वाली की मौत घटनास्थल पूरी हो गयी. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने पहुंचकर मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं दोनों घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. परिजन को पुलिस द्वारा सूचना दी गयी. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी लेने के बाद दहाड़ मारकर रो पड़े है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि दो लड़कों की मौत हुई है एवं दो घायल हो गये हैं. मृतक के परिजनों से आदेश लेकर पोस्टमार्टम का कार्य कराया जा रहा है. इस संबंध में आवेदन दिये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

————————————————————————————

ट्रेन से गिरकर दो युवक की मौत

एक युवक बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी तो दूसरा बेगूसराय का था निवासी

डुमरी व गंगासराय हॉल्ट के बीच की बुधवार की घटना

बड़हिया. किऊल-मोकामा रेलखंड के बीच डुमरी-गंगासराय हॉल्ट के बीच बुधवार को पोल संख्या 428 अप रेल लाइन में अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी, तो वहीं बड़हिया स्टेशन के डाउन लाइन के पोल संख्या 438/10 के समीप अज्ञात ट्रेन से गिरने से एक अन्य युवक की मौत हो गयी. जिसकी पहचान डुमरी वार्ड संख्या तीन के संजय सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक ट्रेन से मोकामा जा रहा था. उसी दौरान ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी. वहीं दूसरे युवक की पहचान बेगूसराय जिले के सिघौन थाना के कमरुद्दीनपुर निवासी शंकर कुमार के 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप किया गया. मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक परीक्षा देकर वापस घर आ रहा था. इसी क्रम बड़हिया स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. बड़हिया रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को ट्रैक पर से हटाया तब परिचालन शुरू हुआ. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया.

————————————————————————————

———————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें