13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 32 बोतल विदेशी शराब बरामद

दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 32 बोतल विदेशी शराब बरामद

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह गश्ती कर रही पुलिस टीम ने शराब तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर इंदूपुर स्थित केडी कॉम्प्लेक्स के समीप दो संदिग्ध युवकों को रोका गया, जो बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पूछताछ के क्रम में जब उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से रॉयल चैलेंज ब्रांड की 750 एमएल की 32 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद हुई. युवकों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, पर सख्त जांच में खुलासा हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों युवक पहले तो स्थानीय निवासी बताकर अपना रास्ता छिपाने की कोशिश कर रहे थे. सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों की पहचान स्पष्ट हो गयी. गिरफ्तार युवकों की पहचान बड़हिया के जैतपुर गांव निवासी कृष्णानंद सिंह के पुत्र गौरीशंकर कुमार व नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के नारायण पांडेय के पुत्र सुधांशु कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने मौके से एक बाइक, शराब से भरे बैग और अन्य संदिग्ध सामग्रियों को भी जब्त किया है. इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी. दोनों युवक शराब की खेप लेकर कहीं और जा रहे थे. मामले की जांच की जा रही है कि ये शराब कहां से लायी गयी और किन्हें डिलीवर की जानी थी. ज्ञात हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और ऐसे में शराब की तस्करी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बड़हिया थाना क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार शराब की खेप पकड़ी गयी है, लेकिन इस बार की बरामदगी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसमें अंतरजिला नेटवर्क की संभावना जतायी जा रही है. इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है. लोगों ने कहा कि जिस प्रकार से खुलेआम शराब की तस्करी की जा रही थी, उस पर लगाम लगाने के लिए बड़हिया पुलिस को लगातार ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel