21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, चार को बचाया

किऊल नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, चार को बचाया

दोनों बच्चों को डूबते देख चार बच्चे बचाने के लिए कूदे, उन्हें किसी तरह बचाया गया मेदनीचौकी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के सामने किऊल नदी घाट पर नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी, जबकि चार बच्चों को बचा लिया गया. घटना गुरुवार लगभग ग्यारह बजे की है. मृत बच्चों में कजरा निवासी निरंजन कुमार भारती का 12 वर्षीय पुत्र क्षितिज अंबष्ठ उर्फ मानस और पहाड़पुर निवासी मनोज कुमार सिन्हा की पुत्री 10 वर्षीया अंशिता थे. मृत दोनों बच्चे रिश्ते में ममेरे व फुफेरे भाई-बहन थे. इसकी पुष्टि मेदनीचौकी थानाध्यक्ष ने की. दोनों बच्चे पहाड़पुर गांव में अपनी रिश्तेदार सीमा कुमारी सिन्हा के यहां मुंडन कार्यक्रम में आये थे. मुंडन गांव के सामने किऊल नदी घाट पर करने लोग गये थे, जहां नहाने के दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गये. डूबते देख चार अन्य बच्चे भी उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे, तो वे भी डूबने लगे. आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह बचाया. काफी तलाश के बाद दोनों बच्चों का शव पानी से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंचे सीओ और पुलिस दोनों बच्चों को सूर्यगढ़ा अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अंशिता का पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर उसकी परिजन सीमा कुमारी सिन्हा ने आवेदन दिया था, जबकि मानस का शव पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel