बड़हिया.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी रेलवे हॉल्ट के पास शनिवार की शाम गश्ती के दौरान पुलिस ने दो युवकों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से रॉयल स्टैग ब्रांड की 36 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई एजाज मोहम्मद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर कार्रवाई की. धराये तस्करों की पहचान पटना जिले के सदल्लीचक निवासी संजय चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार एवं एक नाबालिग शामिल है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस शराब तस्करी के पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है और इसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है. एएसआई एजाज मोहम्मद के बयान पर बड़हिया थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है