वाहन चेकिंग के दौरान टेंट का गद्दा लगा ऑटो से शराब किया बरामद, चालक फरार
बरामद शराब को यातायात पुलिस ने किया कवैया पुलिस के हवाले
लखीसराय. नये साल को लेकर शराब माफिया लगातार शराब तस्करी के नये नये तरीके अजमा कर शराब की तस्करी में लगा हुआ है. वहीं उन तक पहुंचने में पुलिस भी पीछे नहीं हट रही है. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम जिले के यातायात पुलिस को भी शहर के बीचो बीच रेलवे पुल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. शहर के बीचों-बीच शहीद द्वार के समीप चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान एक ऑटो से यातायात पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की किया है. बताया जा रहा है कि उक्त ऑटो में टेंट के सामान के नाम पर गद्दे लादे गये थे. यातायात पुलिस ने जब ऑटो को जांच के लिए रोका तो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. चालक के फरार होने से पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद ऑटो की गहन जांच की गयी तो जांच के दौरान जैसे ही गद्दों को हटाया गया, उनके बीच छिपाकर रखी गई विदेशी शराब का नौ काटून पाया. जिसके बाद मामले की सूचना कवैया थाना को दी गयी, जहां बरामद शराब को सुपुर्द कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस कार्रवाई में यातायात पुलिस में तैनात सार्जेंट आशुतोष कुमार के साथ होमगार्ड अमित राज, महेश कुमार, टुन्ना सिंह एवं अरविंद कुमार शामिल रहे. पुलिस फरार ऑटो चालक की पहचान में जुट गयी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

