बड़हिया. जिले के विभिन्न गांवों के 38 से अधिक किसानों से एक करोड़ रुपये से अधिक का अनाज लेकर फरार चल रहे व्यवसायी सुरेंद्र साव उर्फ ””””डिस्को”””” को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत लखीसराय भेज दिया गया. गिरफ्तार व्यापारी लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो, इंग्लिश टोला का निवासी है और सुरेंद्र साव है. बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि सुरेंद्र साव को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के केयूके थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपने साढ़ू के घर में छिपकर रह रहा था. काफी समय से फरार चल रहे आरोपित की तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है. मामले की छानबीन जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है, किसानों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है