15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में शान से लहराया तिरंगा, लोगों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

जिले में शान से लहराया तिरंगा, लोगों में दिखा देशभक्ति का जज्बा

लखीसराय. जिलेभर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. गांधी मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री शीला मंडल ने परेड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मंत्री ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री शीला मंडल ने अपने स्वतंत्रता दिवस में कहा कि स्वतंत्रता और अवशेष द्वारा दिए गए कुर्बानी को याद करें और अपने देश के प्रति कुछ करों की प्रेरणा उन महापुरुषों से प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एवं लखीसराय जिला प्रशासन सभी स्कूलों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. बिहार सरकार सभी के साथ न्याय करते हुए विकास के मार्ग पर सतत विकास कर रही है. इसी क्रम में अंतिम नामांकन के वैयक्तिक तक अलग-अलग नामांकन जारी किये गये हैं. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 की विभिन्न परिभाषाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्ट्रेट्स के चार सौ से सीएम ने 11 सौ रुपये कर रखे हैं. इसके अलावा सीएम आवास योजना, हर घर जल का नल, जल-जीवन-हरियाली समेत 40 से 50 लोगों तक की सरकार की ओर से योजना बनायी गयी है.

इन कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया, समाहरणालय परिसर में डीएम मिथिलेश मिश्रा ने भी ध्वजारोहण किया. इसके अलावा एसपी अजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन में, एसडीओ प्रभाकर कुमार ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया. एसपी अजय कुमार ने कवैया थाना पहुंचकर शहीद भूलन यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिला परिषद कार्यालय परिसर में जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी ने, तथा नगर पंचायत कार्यालय और शहीद द्वार पर नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद पासवान ने ध्वजारोहण किया. जबकि सदर प्रखंड में बीडीओ की मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, विधायक प्रह्लाद यादव ने अपने आवास पर ध्वजारोहण किया. गढ़ी बिशनपुर के महादलित टोला में झपसी मांझी के घर पर एडीएम सुधांशु शेखर की मौजूदगी में पदु मांझी ने और सामुदायिक भवन में एसपी अजय कुमार की मौजूदगी में तालु मांझी ने ध्वजारोहण किया. मौके पर मुखिया रूबी देवी, टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी समेत स्कूल के शिक्षक आदि मौजूद थे.

हलसी प्रतिनिधि के अनुसार,

हलसी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. प्रखंड परिसर में प्रमुख सुनीता देवी, बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ कुमारी मुक्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी राजेश रंजन भारती, हलसी आंबेडकर चौक पर विजय पासवान, हलसी थाना परिसर में थानाध्यक्ष रंजन कुमार, बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एजाज आलम, अवर निबंधन कार्यालय में अवर निबंधन पदाधिकारी श्रेया सलोनी, हलसी पंचायत भवन में मुखिया कुमारी आभा, सिरखिंडी पंचायत भवन में मुखिया कुंती देवी, गेरुआ पुरसंडा पंचायत भवन में मुखिया लक्ष्मण यादव, बल्लोपुर नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार डब्लू एवं बाबा राजाराम कॉलेज आफ एजुकेशन में कॉलेज निदेशक श्रवण कुमार ने ध्वजारोहण किया.

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. मुख्य समारोह प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया. जहां प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने ध्वजारोहण किया. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शहनेवाजुल हक, सीडीपीओ रीना कुमारी, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, व्यवसायी ओम प्रकाश साह, जदयू नेता अधिवक्ता जनार्दन प्रसाद मेहता सहित कई लोग मौजूद रहे. अवर निबंधन कार्यालय में अवर निबंधन पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रखंड कार्यालय परिसर के ई-किसान भवन में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, आइसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ रीना कुमारी, नगर परिषद सूर्यगढ़ा के कार्यालय में मुख्य पार्षद रूपम देवी, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर अशोक प्रसाद, सूर्यगढ़ा थाना में थानाध्यक्ष भगवान राम, मानिकपुर थाना में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, सोना पट्टी सूर्यगढ़ा में अशोक केडिया, शहीद स्मृति चौक सूर्यगढ़ा पर अनिल वर्मा, शहीद द्वार पर प्रभाकर सिंह, पटेल चौक सूर्यगढ़ा पर रामनाथ पंडित, सीएचसी सूर्यगढ़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाइके दिवाकर, गाड़ीवान चौक पर गोपाल राय आदि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. पिपरिया प्रखंड में मुख्य समारोह मोहनपुर गांव के प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ. प्रमुख लुसी देवी ने ध्वजारोहण किया गया. इधर पिपरिया थाना में थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया.

बड़हिया प्रतिनिधि के अनुसार,

नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया. मौके पर सभी संस्थानों में प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान जन गण मन की धुनों पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

अलग जगहों पर हुआ ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, नगर परिषद कार्यालय में सभापति डेजी कुमारी, बड़हिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ, बड़हिया रेलवे स्टेशन रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी, रेफरल अस्पताल बड़हिया में सिविल सर्जन डॉ. उमेश प्रसाद सिंह, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय अध्यक्ष ज्ञान गौरव कुमार, नगर भाजपा कार्यालय अध्यक्ष अमित कुमार, इसी कड़ी में राम जानकी कन्या उच्च विद्यालय, राजकीय उच्च विद्यालय बड़हिया, बीएनएम कॉलेज, महाविद्यालय बड़हिया, जगदंबाहिंदी पुस्तकालय सहित सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहन किया गया.

चानन प्रतिनिधि के अनुसार,

सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, चानन में थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, नक्सल थाना में थानाध्यक्ष आशीष कुमार, किऊल थाना में थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार, एसटीएफ कैंप बसुआचक में कमाल अंसारी, कुंदर पंचायत के मुखिया प्रभा देवी, भलुई पंचायत में मुखिया प्रदीप पासवान, संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, इटौन पंचायत के मुखिया यशोदा देवी, मलिया पंचायत के मुखिया डब्लू पासवान, जानकीडीह पंचायत में मुखिया धुरो देवी , गोहरी पंचायत में मुखिया रवि चंद्र भूषण, लाखोचक में मुखिया रीता देवी, ख़ुटुकपार पंचायत के मुखिया मीना देवी, महेशलेटा पंचायत के मुखिया पिंकी देवी, महेशलेटा पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र राम, खुटुकपार पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, लाखोचक पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, गोहरी पैक्स में अध्यक्ष कस्तूरी रंजन, जानकीडीह पैक्स में अध्यक्ष मिथलेश यादव, मलिया पैक्स अध्यक्ष अरुण पासवान, इटौन पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय, संग्रामपुर पैक्स अध्यक्ष सुबोध साव, भलुई पैक्स अध्यक्ष सुधा देवी, कुंदर पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार, कुंदर पंचायत के सरपंच बेवी देवी, भलुई पंचायत के सरपंच दशरथ तुरी, भाजपा कार्यालय मननपुर बाजार में प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो, दैनिक बिहार यात्री संघ मननपुर बाजार में यमुना पंडित, महादलित टोला महंत स्टेडियम में राजो मांझी, महादलित टोला मननपुर बाजार में प्रदीप रजक, जेडीयू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल ने अपने आवास महेशलेटा पर, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बजरंगी यादव, आर्ट ऑफ लिविंग शाखा चानन के प्रशिक्षक रघुवीर मंडल, ज्ञानदीप अकैडमी के प्रिंसिपल योगेंद्र शर्मा, राज संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर बाजार में एचएम हिमांशु शेखर, उच्च विद्यालय लाखोचक में एचएम उमेश शर्मा, उत्क्रमित आइटी मध्य विद्यालय मननपुर बस्ती में अमन कुमार सिंह, मध्य विद्यालय रेवता गोपालपुर में एचएम शशि शेखर मेहता, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचक में एचएम रविंदर शर्मा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय भंडार में एचएम शिवेंद्र प्रसाद, मध्य विद्यालय बिछवे के प्रधानाध्यापक रामटहल पासवान, सभी सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों में ध्वजारोहन किया.

मेदनीचौकी प्रतिनिधि के अनुसार,

विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी. सरकारी स्कूलों व प्राइवेट स्कूलों सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रंग बिरंगी झांकियां प्रस्तुत की गयी. इस अवसर पर मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने थाना परिसर में तिरंगो को सलामी दी. बंशीपुर पंचायत में मुखिया अश्वनी कुमार, खावा राजपुर पंचायत में मुखिया बिनिया देवी तथा ताजपुर, किरणपुर और अवगिल रामपुर के मुखिया पंचायत के पोषक क्षेत्र में ध्वजारोहण किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय अनुसूचित जाति टोला भिड़हा के एचएम रामविलास महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलारपुर के एचएम रमेश केशरी, मध्य विद्यालय खावा के एचएम अजय कुमार ने तिरंगा फहराया. इधर, प्राथमिक विद्यालय गरीबनगर के एचएम, मध्य विद्यालय माणिकपुर के एचएम श्री प्रसाद महतो, उच्च विद्यालय मानिकपुर के एचएम ललित कुमार मोदी के साथ आदि विभिन्न प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय के एचएम के द्वारा झंडा फहराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel