लखीसराय. दानापुर रेल मंडल के किऊल यार्ड में सीमेंट के रैक लगाने के लिए मंगलवार की रात्रि पहुंची मालगाड़ी का तीन डिब्बा अचानक बेपटरी हो गया. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जा रही है. किऊल यार्ड के पश्चिमी छोर पर हुआ मालगाड़ी के तीन डिब्बा बेपटरी कैसे हुआ, इस बात को लेकर डीआरएम विनोद कुमार द्वारा मालगाड़ी के ट्रेन के पायलट एवं गार्ड से पूछताछ की गयी है. डीआरएम ने बताया की ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होने को लेकर एनआरआई के स्टॉफ से भी जानकारी ली गयी है, हालांकि घटना की जांच पड़ताल से ही सत्य की जानकारी होगी. मालगाड़ी के शेष डिब्बे को काटकर अलग किया गया है. मालगाड़ी बरौनी की ओर से आयी एवं यार्ड में लगने ही वाली थी कि अचानक गार्ड बोगी के आगे से आठवें, नौवें एवं 10वीं बोगी पटरी से उतर गयी. चालक ने पूछताछ के दौरान डीआरएम को बताया कि प्रेशर ड्रॉप होने के कारण ट्रेन डिरेल हो गयी. जिसके कारण यह घटना घटी. ट्रेन बोगी को ठीक करने के लिए झाझा से क्रेन लाया गया. किऊल व झाझा की रेल कर्मी की टीम के द्वारा सोमवार की देर रात्रि से ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है. मंगलवार की सुबह से ही ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए शाम तक डीआरएम विनोद कुमार एवं सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ, एसएम विकाश चौरसिया के नेतृत्व में कार्य कराया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

