लखीसराय. टाउन थाना के वार्ड नंबर 10 स्थित धर्मरायचक के नजदीक वाले नये मुहल्ले में सुनसान घर को चोरों ने फिर टारगेट बनाकर नकद व तीन लाख के गहने की चोरी कर ली. मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने चंदन शर्मा के सुनसान घर को टारगेट बनाते हुए घर का ताला तोड़कर कैश व ज्वेलरी पर हाथ साफ किया. गृह स्वामी चंदन शर्मा परिवार के साथ अपने ससुराल गये हुए थे. सुबह जब लोगों ने घर का दरवाजा खुला देखा तो इसकी सूचना घर के मालिक को दी. गृहस्वामी जब घर पहुंचा तो मेन गेट अंदर से बंद था, किसी तरह मेन गेट को खोलकर अंदर प्रवेश किया तो सामान बिखरा हुआ था. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिया गया है, आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है