22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंग करने व अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

हुड़दंग करने व अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

हलसी. स्थानीय थाना परिसर में रविवार को होली एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता हलसी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने की. इस दौरान एसआई सौरव सुमन एसआई शंभू राय, एसआई अलाउद्दीन एवं प्रखंड के कई गणमान्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है. लोगों से अपील की कि होली आपसी भाइचारे एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो. जिस किसी को रंग से परहेज है वहां पर जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग नहीं डाला जाय. किसी की भावना के साथ खिलवाड़ न की जाय. होली के बहाने हुड़दंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे नहीं बजेगा. डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है. उन तीन दिनों में गांव तक पुलिस की तैनाती रहेगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति व्यवस्था बनाये. रखने की अपील करते हुए कहा कि शराबबंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है. बैठक में शराब का सेवन करने वालों व शराब का धंधा करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या धंधा करते पकड़ा गया, तो जेल भेज दिया जायेगा. होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गयी है. किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसकी उचित व्यवस्था की गयी है. शांति समिति की बैठक के समाप्त होते ही रंग गुलाल के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया. जिसमें सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया. वहीं बैठक में उपस्थित जिला पंचायत के मुखिया गोपाल सिंह, सिरखिंडी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लाल बहादुर केवट, बल्लोपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ बबलू, हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह, मोहद्दीनगर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि चंदन कुमार, बल्लूपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार डब्लू, नजीर बेग, अवधेश सिंह, भानपुरा मुखिया रंजीत कुमार उर्फ राजू पासवान एवं प्रखंड के कई गणमान्य जनप्रतिनिधि बैठक में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें