मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत किरणपुर ढाला पर नवल पान दुकान में बीते रात चोरों ने चोरी कर ली. नवल के पुत्र निशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे रात को अपने काठ के गुमटी दुकान बंद कर गया था, जब शुक्रवार की सुबह पांच बजे दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का काठ का दरवाजा टूटा है. और दुकान में सामान खंगला हुआ है. उन्होंने बताया कि दुकान से तीन हजार नकद समेत, सिगरेट, गुटका, बिस्कुट, चोकलेट आदि करीब 15 हजार मूल्य के सामान की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इसे लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. पीड़ित दुकानदार रात में चौकीदार की गश्ती नहीं करने की बात कर रहे थे. जबकि थानाध्यक्ष द्वारा किरणपुर ढाला पर चौकीदार नियुक्त है लेकिन चौकीदार रात में गश्ती में लापरवाही कर एक जगह कहीं जाकर बैठ जाता है, इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि छोटी सी पान की गुमटी में चोरी हुई है. आवेदन आया है. अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

