समन्वय समिति की बैठक में बीडीओ ने शिविर लगाने का दिया निर्देश बैठक में पंचायतवार शिविर की तिथि की गयी निर्धारित रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय में हुई समन्वय समिति की एक बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने बताया कि रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी आठ ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर आम जनों की समस्या का निपटारा त्वरित किया जायेगा. प्रखंड के सभी विभागों का शिविर 19 मार्च से 28 मार्च तक सभी ग्राम पंचायत में बारी-बारी से सभी विभाग के द्वारा अपना स्टॉल लगाकर आम जनों से जुड़ी समस्याओं का आवेदन प्राप्त किया जायेगा एवं तुरंत मामले का निष्पादन भी किया जायेगा. बैठक में अंचलाधिकारी निशांत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कंचन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोनिका सिन्हा, प्रबंधक अरुण कुमार, कृषि संवेग जितेंद्र मिश्रा, पंचायत सचिव शिवालक महतो, श्याम कुमार, हरिनंदन कुमार एवं सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे. बैठक में जानकारी दी गयी कि निदेशक सामाजिक सुरक्षा निदेशालय बिहार पटना के निर्देशानुसार सभी पंचायत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पात्र लाभुकों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा. शिविर में उपस्थित सभी पेंशन भुगतान से संबंधित प्राप्त शिकायतों, खाता बंद होने, पेंशन लंबित होने, नाम में भिन्नता आदि मामले का निष्पादन किया जायेगा. शिविर में उपस्थित पेंशन धारी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर पोर्टल पर अपडेट भी की जायेगी ताकि उन्हें पेंशन संबंधी जानकारी मोबाइल पर प्राप्त हो सकेगा. इसके उपरांत तीनों मृत्यु अनुदान योजना तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अंतर्गत पात्रता रखने वाले लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर योजना का लाभ दिया जायेगा. साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास सर्वेक्षण योजना के तहत भी आवेदन प्राप्त की जायेगी. जॉब कार्ड जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने हेतु भी आवेदन लिए जायेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विभाग दिये पोर्टल पर कायम जमाबंदी से त्रुटि सुधार जमाबंदी से आधार जोड़ना जमाबंदी में लगान सुधार एवं भुगतान हेतु भी कार्य शिविर में किया जायेगा. साथ ही साथ स्वच्छता विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर शिविर में आने वाले लोगों का बीपी, डायबिटीज, टीवी आदि रोगों की जांच पड़ताल भी की जायेगी एवं परामर्श के साथ-साथ दवा भी उपलब्ध कराया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से पंचायत से संबंधित सभी प्रकार के मामले का निष्पादन किया जायेगा इसके लिए शिविर की तिथि निर्धारित की गयी है. 19 मार्च को बिल्लो गांव के डाक बंगला में, 20 मार्च को उच्च विद्यालय नंदनामा, 21 मार्च को शर्मा पंचायत के महादलित टोला गौसगंज, 24 मार्च को दुर्गा स्थान तेतरहाट, 25 मार्च को ग्राम पंचायत नोनगढ़ के सामुदायिक भवन गुणसागर एवं 26 मार्च को सुरारी इमामनगर पंचायत के ब्राह्मणी स्थान में शिविर का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है