14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनरेगा के नाम का बदलाव कर गरीबों को ढगा जा रहा: अनीश

शहर के चितरंजन आश्रम में शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि मनरेगा के नाम का बदलाव करना एक बहाना है

लोगों को राम के नाम पर किया जा रहा है गुमराह

कांग्रेस कार्यकर्ता मनरेगा के नाम बदलने के विरोध में आज करेंगे एक दिवसीय भूख हड़ताल

लखीसराय. शहर के चितरंजन आश्रम में शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि मनरेगा के नाम का बदलाव करना एक बहाना है. इनका निशाना नाम बदलकर गरीबों का काम छीनने पर है. उन्होंने कहा कि बता दें कि मनरेगा का नाम के बदलाव में कहां राम जी का जिक्र है. पहले मनरेगा का नाम महात्मा गांधी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम और अभी विकसित भारत गारंटी फोर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण है. इस योजना में कहां राम का नाम है. इनका एक ही मकसद है राम के नाम पर जनता को दिग्भ्रमित करना. उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को लखीसराय कांग्रेस के कार्यकर्ता इसी को लेकर एकदिवसीय भूख-हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा में आपके काम करने के अधिकार को छीना जा रहा है. कांग्रेस की सरकार ने मनरेगा में मजदूरी का सौ प्रतिशत भुगतान केंद्र सरकार करती थी. अब राज्य सरकार को 40 प्रतिशत हिस्सा देना होगा. जिससे राज्य सरकार खर्च बचाने के लिये हो सकता है कि वह काम ही न उपलब्ध कराये. पहले आपके पंचायत के माध्यम से अपने गांव के वेकास के लिये काम मिलता था. मगर अब कहां और क्या काम होगा यह मोदी सरकार अपने पसंदीदा ठेकेदार के माध्यम से मनमाने ढंग से तय करेगी. उनकी मांग है कि काम की गारंटी, मजदूरी की गारंटी, जबावदेही गारंटी के साथ मनरेगा में किये गये बदलाव की तत्काल वापसी हो. प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता शत्रुध्न सिंह, श्रीकांत ठाकुर, अलख निरंजन सिंह, संजीव सिंह, दयानंद दास, जय किशोर यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

———————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel