जलजमाव की समस्या नगर में धारण कर चुकी है विकराल रूप पंपिंग सेट के माध्यम से पानी निकालने में जुटा है नगर प्रशासन बड़हिया. नगर परिषद क्षेत्र में जलनिकासी की समस्या एक बार फिर विकराल रूप ले चुकी है. नगर से निकलने वाले उपयोग बाद के पानी का समुचित निष्कासन नहीं होने से जहां सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गयी, वहीं अब इसका सीधा असर नगर के जनजीवन पर भी दिखने लगा है. लंबे समय से खेतों में जलजमाव से परेशान किसानों ने आक्रोश में आकर नगर के मुख्य जलनिकासी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जिसके बाद स्थिति और भी गंभीर हो गयी. जलनिकासी मार्ग बाधित होने से नगर के विभिन्न वार्डों का पानी मुख्य सड़कों पर जमा हो गया है. खासकर एनएच-80 से नागवती स्थान होते हुए जगदंबा मंदिर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जलजमाव की चपेट में आ गया है. सड़क पर फैले पानी के कारण पूरा इलाका बाढ़ग्रस्त जैसा नजर आ रहा है. राहगीरों, दोपहिया एवं चारपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही लगभग ठप हो गयी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर प्रशासन सोमवार से ही पंपिंग सेट के माध्यम से पानी निकालने में जुट गया है. डीजल चालित पंपिंग सेट और बिजली से संचालित मोटरों की मदद से जमा पानी को नगर के पूर्वी हिस्से में स्थित गंगतीरी क्षेत्र की ओर गिराया जा रहा है. मंगलवार को नगर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार साकेत और अंचलाधिकारी राकेश आनंद ने प्रभावित स्थलों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्वीकार किया कि हाल के वर्षों में हुए नवनिर्माण कार्यों और प्राकृतिक जल बहाव में बदलाव के कारण पानी का रुख पश्चिमी हिस्से की ओर हो गया है, जिससे किसानों की खेती बुरी तरह प्रभावित हुई. नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल पंपिंग सेट के माध्यम से अस्थायी समाधान किया जा रहा है. स्थायी समाधान के लिए नमामि गंगे योजना के तहत एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) के निर्माण का प्रस्ताव है, जिसमें दो से ढाई वर्ष का समय लग सकता है. इस बीच तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता से वैकल्पिक उपाय किए जायेंगे. उन्होंने सूर्यगढ़ा से बड़े पंपिंग सेट मंगवाने का निर्देश भी दिया. नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा कि आम नागरिकों की सुविधा सर्वोपरि है और जलजमाव की समस्या से निजात के लिए नगर प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है. मौके पर नगर परिषद के कर्मी और स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

