-सूर्यगढ़ा बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त, जिम्मेदार बने हुए हैं मूक दर्शक
-पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट में मुख्य सड़क, डीएम की अपील भी बेअसर
-शहर में जाम के कारण लोगों को हो रही भारी परेशानी
सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार में जाम की समस्या दिन व दिन नासूर बनता जा रहा है. मुख्य सड़क पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में होने से मुख्य बाजार में सुबह से शाम तक लगातार जाम लग रहा है. मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है. कई बार आला पदाधिकारी, विधायक आदि की गाड़ी भी जाम में फंस रही है. यहां ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पांच प्राइवेट गार्ड को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है, लेकिन हालात यह है कि यह प्राइवेट गार्ड अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय खानापूर्ति करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस भी मामले को लेकर मुक दर्शक बनी हुई है.बाजार में मुख्य सड़क पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है. मुख्य सड़क पर ही छोटे -बड़े पड़ाव के अलावा फुटपाथ बाजार सज रहे हैं. मुख्य बाजार में सड़क 23 फीट चौड़ी है. जो अतिक्रमण के कारण सिकुड़ कर 12-13 फीट ही रह जाता है. ऐसे में जाम लगना स्वाभाविक ही है. मुख्य सड़क पर से अतिक्रमण हटाने की किसी भी स्तर से पहल नहीं हो रहा.
सड़क पर ट्रैफिक लोड बढ़ने से परेशानी –
लगन के मौसम में मुख्य सड़क पर ट्रैफिक लोड काफी बढ़ गया है. सूर्यगढ़ा बाजार में बाईपास की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. सभी तरह के वाहनों को मुख्य सड़क से ही होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में मुश्किलें और भी बढ़ जाती है.
वाहन पड़ाव एवं फुटपाथी बाजार को मुख्य सड़क से हटाने की मांग –
स्थानीय लोगों की मांग है कि बाजार से वाहन पड़ाव एवं फुटपाथी बाजार को अन्यत्र शिफ्ट किया जाय. कई बार जिला प्रशासन एवं नगर परिषद से इसे लेकर मांग की गयी, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. नगर परिषद के गठन के चार साल बीत गये बावजूद अब तक सूर्यगढ़ा बाजार के आसपास वाहन पड़ाव एवं फुटपाथी बाजार के भूमि चिन्हित नहीं हो पायी है.
डीएम की अपील भी बेअसर –
लखीसराय में जिला प्रशासन द्वारा मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाये गये अभियान के बाद स्थानीय लोगों ने सूर्यगढ़ा बाजार में भी इस तरह का अभियान चलाया जाने की मांग की है. इस मामले को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र से पूछे जाने पर डीएम ने स्थानीय दुकानदारों से मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की है. डीएम ने बताया कि अगर दुकानदार मुख्य सड़क एवं फुटपाथ का अतिक्रमण नहीं करें तो इस तरह का अभियान चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है. डीएम ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर नगर परिषद से बात कर आवश्यक कदम उठाया जायेगा.
—————————————————————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

