17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद टीम ने शराब पीने के आरोप में 18 लोगों को किया गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 18 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

लखीसराय. उत्पाद पुलिस जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 18 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया चौक के पास से पुरानी छावनी इंगलिश निवासी सरयुग दास के पुत्र विनोद दास, वार्ड नंबर 18 निवासी रामजी राम के पुत्र विनोद कुमार, चुहरचक निवासी दिलीप राम के पुत्र राजा कुमार राम व सरयुग प्रसाद के पुत्र मोहन प्रसाद तथा अहमरा थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ के पास मानिकपुर वार्ड नंबर 10 निवासी शंभु मंडल के पुत्र राजकुमार, आसनसोल समलिया तालाब वार्ड नंबर 26 निवासी मो वसीम के पुत्र मो सिकंदर, मौलानगर भागवतचक निवासी मो अनवर के पुत्र मो मुनीर, डोमन साव के पुत्र शंकर रास, खाड़पर वार्ड नंबर 09 निवासी योगेंद्र मल्लिक के पुत्र मिथुन मल्लिक व भवानीपुर वार्ड नंबर एक निवासी नगीना मल्लिक के पुत्र दिलीप मल्लिक को शराब के नशे में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया. दूसरी ओर कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला वार्ड नंबर 15 निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र महेंद्र प्रसाद, धर्मरायक वार्ड नंबर छह निवासी जगदीश साव, दिलीप साव, गोपी साव के पुत्र शंकर साव व बड़हिया मिर्जागंज वार्ड नंबर 15 निवासी सुरेश साह के पुत्र प्रमोद कुमार, किउल बस्ती से संसार पोखर वार्ड नंबर 20 निवासी भरत मांझी के पुत्र अधिक मांझी व ओझवा पोखर वार्ड नंबर 19 निवासी धतुरी मांझी के पुत्र कारगिल तथा टाउन थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप से जमुई जिल के लक्ष्मीपुर मटिया निवासी शंभु ठठेरा के पुत्र चंदन कुमार व संतर मुहल्ला वार्ड नंबर 13 निवासी ललन साव के पुत्र विक्की कुमार को शराब पीने के आरोप गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel