ePaper

डिप्टी सीएम ने जनकल्याण संवाद में सुनी जनता की समस्याएं

25 Jan, 2026 6:46 pm
विज्ञापन
डिप्टी सीएम ने जनकल्याण संवाद में सुनी जनता की समस्याएं

डिप्टी सीएम ने जनकल्याण संवाद में सुनी जनता की समस्याएं

विज्ञापन

अधिकारियों को निर्देश-जनशिकायतों का हो समयबद्ध और पारदर्शी समाधान

जो स्वयं उस अराजक व्यवस्था के जिम्मेदार रहे, वही कानून व्यवस्था पर उठा रहे सवाल: डिप्टी सीएम

फोटो संख्या 15- फरियादियों का संवाद सुनते डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

लखीसराय. क्षेत्रीय विधायक से सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार की देर शाम दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. इस दौरान रविवार को भाजपा के लखीसराय विधानसभा प्रधान कार्यालय में आयोजित जनकल्याण संवाद कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने आम लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को जनशिकायतों के समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसंवाद के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग हो, ताकि लोगों को समय पर राहत मिल सके.

डिप्टी सीएम ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता और अपराध का दौर 90 के दशक में शुरू हुआ था, जब राज्य में तथाकथित जंगलराज कायम था. उस समय कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी थी और आम जनता भय के साये में जीवन जीने को मजबूर थी. उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आज वही लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जो स्वयं उस अराजक व्यवस्था के जिम्मेदार रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों को चुनावी टिकट देकर विधायक और सांसद बनाया गया, उग्रवादियों और अराजकतत्वों को संरक्षण दिया गया और इससे देश की सुरक्षा को भी नुकसान पहुंचाया गया. ऐसे लोगों को कानून के राज पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कहा कि वर्तमान सरकार कानून के राज को स्थापित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. अपराध और अपराधियों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में शांति, सुरक्षा व सुशासन बनाये रखना सरकार की प्राथमिकता है. डिप्टी सीएम ने नीट छात्रा की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना को लेकर पूरी तरह सजग है. छात्र के परिजनों को न्याय दिलाया जायेगा और इस मामले में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Rajeev Murarai Sinha Sinha

लेखक के बारे में

By Rajeev Murarai Sinha Sinha

Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें