बड़हिया में किसानों की हुंकार, भूमि सुधार व ब्लॉक स्तरीय मंडी की उठायी मांग
25 Jan, 2026 6:07 pm
विज्ञापन

बड़हिया में किसानों की हुंकार, भूमि सुधार व ब्लॉक स्तरीय मंडी की उठायी मांग
विज्ञापन
प्रगतिशील किसान मोर्चा बड़हिया का गठन, भ्रष्टाचार मुक्त अंचल कार्यालय पर जोर
बैठक कर किसानों ने अपनी समस्याओं पर की चर्चा
बड़हिया. प्रखंड क्षेत्र में किसानों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर रविवार को बड़हिया नगर स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में किसानों की एक अहम बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ किसान रामस्वारथ सिंह ने की. इस दौरान किसानों ने भूमि सुधार, सरकारी खरीद, मुआवजा नीति व प्रशासनिक पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. बैठक में किसानों ने कहा कि प्रखंड में कृषि विकास की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन मंडी व्यवस्था व प्रशासनिक लापरवाही के कारण किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. बैठक में किसान रामचंद्र सिंह ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि जिस प्रकार धान और गेहूं की सरकारी खरीद होती है, उसी तर्ज पर दलहन फसलों की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित की जाय. साथ ही बड़हिया प्रखंड में एक सुव्यवस्थित ब्लॉक स्तरीय मंडी (बाजार समिति) की स्थापना की मांग की गयी. बैठक में अंचल कार्यालयों में भूमि सुधार से जुड़े कार्यों में कथित भ्रष्टाचार पर किसानों ने गहरी नाराजगी जतायी. किसानों का कहना था कि जमाबंदी, परिमार्जन और दाखिल-खारिज जैसे मामलों में पारदर्शिता का अभाव है, जिससे भू-स्वामियों को अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है. किसान भोला सिंह ने पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जमाबंदी सुधार एवं परिमार्जन की प्रक्रिया तेज करने का सुझाव दिया, ताकि किसानों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े. किसान पंकज सिंह ने भूमि अधिग्रहण के मामलों में किसानों को बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा देने की मांग उठायी. उन्होंने कहा कि वर्तमान दर किसानों के साथ अन्याय है और इसे तत्काल संशोधित किया जाना चाहिए. बैठक में किसानों को समूहों में संगठित कर पंजीकरण कराने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि सरकारी सब्सिडी, योजनाओं और लाभों का सीधा फायदा किसानों को मिल सके. इसी क्रम में किसान धीरेंद्र नाथ सिंह के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से ‘प्रगतिशील किसान मोर्चा बड़हिया’ समिति के गठन का निर्णय लिया गया. समिति के संचालन के लिए भोला सिंह को अस्थायी कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके साथ ही अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित 15 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति गठित करने पर सहमति बनी. बैठक में अपेक्षा से कम किसानों की उपस्थिति पर अध्यक्ष रामस्वारथ सिंह ने असंतोष जताया. बैठक के अंत में रामस्वारथ सिंह एवं भोला सिंह को अगली बैठक की तिथि तय करने और उसमें अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक में शिवबालक सिंह, बिपिन रंजन, पंकज कुमार, संजय कुमार, धीरेंद्र नाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, मनीष कुमार, अमरनाथ सिंह, दीपक कुमार सहित कई प्रमुख किसान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Rajeev Murarai Sinha Sinha
Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




