लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आगामी 19 अप्रैल से शुरू होने वाले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष शिविर के आयोजन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएम ने बताया कि सोमवार 14 अप्रैल को जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा व इसके बाद प्रत्येक बुधवार व शनिवार अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. विशेष शिविर में इन टोलों में निवास करने वाले सभी वंचित लोगों को सरकार के 22 योजनाओं से आच्छादित किया जाना है. इन सभी 22 योजनाओं में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी में बच्चों का दाखिला, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड, वास भूमि बंदोबस्त, हर घर नल की जल योजना, ग्रामीण पक्की नाली गली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादित करना प्रमुख रूप से शामिल हैं. कार्यशाला में डीडीसी सुमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, विकास मित्र, टोला सेवक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है