-विशेषज्ञों ने संविधान के मूल सिद्धांतों पर रखे विचार बड़हिया. नगर स्थित बीएनएम कॉलेज बड़हिया में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. पूनम कुमारी ने की, जबकि मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रमोद यादव ने किया. गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बीआरएम कॉलेज मुंगेर के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार तथा इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार ने भाग लिया. दोनों वक्ताओं ने भारतीय संविधान की महत्ता, उसके मूल सिद्धांत, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देश का समग्र विकास तभी संभव है जब संवैधानिक संस्थाएं मजबूत हों और नागरिक कर्तव्यों का पालन किया जाय. बीएनएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आनंदी कुमार ने महिलाओं के अधिकारों पर चर्चा करते हुए बताया कि संविधान में महिलाओं के लिए कई सशक्त प्रावधान मौजूद हैं, जिनका सही पालन होने पर आधी आबादी अपने सभी अधिकार प्राप्त कर सकती है. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्या डॉ. पूनम कुमारी ने कहा कि भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक की बात करता है और किसी भी धर्म, जाति या संप्रदाय को विशेष महत्व नहीं देता. उन्होंने कहा कि जब तक नागरिकों में कर्तव्य और अधिकारों के प्रति बोध विकसित नहीं होगा, तब तक देश के विकास की प्रक्रिया अधूरी बनी रहेगी. कार्यक्रम में महाविद्यालय के कई शिक्षक, छात्र एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे. ————————————— नगर परिषद के कर्मियों ने ली संविधान की शपथ, संविधान को लेकर जताया विश्वास फोटो संख्या-109-संविधान की शपथ लेते नपकर्मी प्रतिनिधि, लखीसराय. नगर परिषद के सभागार में बुधवार को नगर परिषद के कर्मियों ने भारत के संविधान की शपथ ली. शपथ में संविधान के प्रति विश्वास जताते हुए उसके आधार पर कार्य करने की बात कही. शपथ के दौरान नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार, प्रभारी प्रधान लिपिक अवध कुमार, योजना प्रभारी मृत्युंजय कुमार, अरुण कुमार, संतोष पांडे, कार्यानंद कुमार, विजय कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

